कंगना रनौत की मूवी मणिकर्णिका रिलीज से बाद से विवादों में छाई हुई है. कंगना पर दूसरे एक्टर्स के सीन्स काटने का आरोप है. फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सोनू सूद ने अपना रोल छोटा किए जाने के बाद फिल्म छोड़ दी थी. अब मणिकर्णिका की एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती ने कम सीन्स होने की वजह से कंगना रनौत पर निशाना साधा है. उनका फिल्म में अहम रोल था लेकिन कंगना के डायरेक्टर बनने के बाद उनके रोल को छोटा कर दिया गया है.
मिष्ठी चक्रवर्ती को बॉलीवुड में सुभाष घई ने फिल्म कांची से लॉन्च किया था. वूमेन सेंट्रिक मूवी मणिकर्णिका में मिष्ठी का महत्वपूर्ण रोल था. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''हर एक्टर का सीन एडिट किया गया है. बतौर एक्टर मैं जानना चाहती हूं कि मैं मूवी में कर क्या रही हूं. निर्माता कमल जैन के साथ पहली मीटिंग में मैंने मणिकर्णिका के लिए मना कर दिया था. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि ये बड़ा रोल है. रानी लक्ष्मीबाई के करेक्टर में मेरा रोल बहुत जरूरी होगा. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरे पास बहुत सारे अहम सीन्स होंगे. इसलिए मैं ये फिल्म करने को राजी हुई. क्रिश के निर्देशन की वजह से भी मैंने हामी भरी.''
View this post on Instagram
मिष्ठी ने कहा- ''मैंने क्रिश का काम देखा है और मैं लंबे समय से उनके साथ मूवी करना चाहती थीं. लेकिन अंत में डायरेक्टर भी नहीं रहा. रोल भी नहीं रहा. मैंने कई खूबसूरत सीन्स शूट किए थे लेकिन एक भी फिल्म में नहीं रखा गया. मेरे ज्यादातर सीन्स क्रिश ने शूट किए थे. मेरी बॉलीवुड में अच्छी अपीयरेंस नहीं होगी लेकिन मैं दूसरी भाषाओं में अच्छा काम कर रही हूं.''
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कहा- ''क्रिश के कंगना पर दिए इंटरव्यू के बाद मैंने उनसे बात की. मुझे पता चला कि कंगना ही सभी फैसले लेने लग गई थीं. अगर मुझे शुरुआत में बता दिया जाता कि कंगना डायरेक्टर होंगी तो शायद मैं मणिकर्णिका नहीं करती. कमल जैन ने मुझे कहा था कि कंगना मेरे रोल को बेहतर बना रही हैं लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैं शॉक्ड हो गई थी. मेरे फाइट सीन्स को भी हटा दिया गया.''
View this post on Instagram
Advertisement
मिष्ठी ने सोनू सूद को सपोर्ट करते हुए कहा कि कंगना ने इस विवाद में वूमेन कार्ड खेला है. सोनू ने कभी ऐसा नहीं कहा कि वे महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगे.