scorecardresearch
 

'मिस यूनिवर्स 2014' का ताज कोलंबिया की पॉलिना के सिर पर सजा

कोलंबिया की सुंदरी पॉलिना वेगा ने रविवार रात 'मिस यूनिवर्स 2014' का ताज जीत लिया है. मिस अमेरिका निया सैंशेज प्रतिस्पर्धा  की पहली उपविजेता और यूक्रेन की सुंदरी डियाना हरकुशा दूसरी उपविजेता रहीं.

Advertisement
X
Miss Colombia Paulina Vega
Miss Colombia Paulina Vega

कोलंबिया की सुंदरी पॉलिना वेगा ने रविवार रात 'मिस यूनिवर्स 2014' का ताज जीत लिया है. मिस अमेरिका निया सैंशेज प्रतिस्पर्धा की पहली उपविजेता और यूक्रेन की सुंदरी डियाना हरकुशा दूसरी उपविजेता रहीं.

Advertisement

पॉलिना ने 87 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स के ताज पर कब्जा जमाया है. मिस यूनिवर्स 2013, वेनेजुएला की गेब्रिएला इस्लर ने फ्लोरिडा के मियामी में आयोजित इस ब्‍यूटी पेजैंट में पॉलिना को ताज पहनाया.

इस वर्ष मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज नया था, जो डायमंड इंटरनेशनल कार्पोरेशन (डीआईसी) ने तैयार किया था. इस प्रतियोगि‍ता में मिस यून‍िवर्स दीवा रह चुकीं नोयोनिता लोध भी भारत को रिप्रजेंट कर रहीं थी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement