scorecardresearch
 

मिस इंडिया टीजर रिलीज: नेशनल अवॉर्ड विनर कीर्ति सुरेश का ये है नया प्रोजेक्ट

फिल्म महानती के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कीर्ति सुरेश नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. उनकी आने वाली नई फिल्म का नाम है मिस इंडिया. फिल्म मिस इंडिया का टीजर सोमवार को रिलीज किया गया है.

Advertisement
X
 कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश

Advertisement

मिस इंडिया: नेशनल अवॉर्ड विनर कीर्ति सुरेश की फिल्म का टीजर आउट, देखें

फिल्म महानती के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. उनकी आने वाली नई फिल्म का नाम है मिस इंडिया. मिस इंडिया का टीजर सोमवार को रिलीज किया गया है.

मिस इंडिया का टीजर देखकर कहानी के बारे में तो अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन ये तय है कि फिल्म का सेटअप इंडियन बैकग्राउंड पर नहीं है. कीर्त‍ि सुरेश टीजर में स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. फिल्म में खूबसूरत फॉरेन लोकेशन को दिखाया गया है.

मिस इंडिया को नरेंद्रनाथ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म तेलुगू और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म का प्रोडक्शन महेश एस कोनेरू ने ईस्ट कोस्ट प्रोडक्शन तले किया है. फिल्म में कीर्ति सुरेश के अलावा नादिया, नरेश, राजेंद्र प्रसाद, कामराजू और भानुश्री लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

नीचे देखें टीजर:

कीर्ति सुरेश को फिल्म मनमधुदू 2 में देखा गया था. फिल्म में उनका कैमियो रोल था. कीर्ति सुरेश ने इसके पहले साल 2018 में आई सरकार में अहम रोल निभाया था.

View this post on Instagram

Wishing you a Super happening Birthday and a rocking year ahead @radikaasarathkumar mam! Lots of love to this uber cool woman who is also my first Producer in Tamil! 🤗❤️

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

कीर्ति सुरेश की वजह से इस फिल्म की काफी चर्चा है.

Advertisement
Advertisement