scorecardresearch
 

मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्या ने कहा फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्या अपने पास आने वाले किसी मौके को गंवाना नही चाहती और उन्हें बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने में भी कोई ऐतराज नहीं है.

Advertisement
X
Aditi Arya
Aditi Arya

Advertisement
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्या अपने पास आने वाले किसी मौके को गंवाना नही चाहती और उन्हें बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने में भी कोई ऐतराज नहीं है.

21 साल की रिसर्च एनालिस्ट का इस वक्त पूरा ध्यान 'मिस इंडिया वर्ल्ड' टाइटल खिताब को भारत लाने पर है. अदिति ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अभी मेरा पूरा ध्यान मिस वर्ल्ड बनने पर है लेकिन इसके बाद मैं निश्चित तौर पर अपना भाग्य बॉलीवुड में आजमाना चाहूंगी. मेरे रास्ते में जो भी अवसर आएंगे उन्हें मैं गंवाना नहीं चाहती. अदिति ने हालांकि कहा कि, बॉलीवुड उनका आखिरी पड़ाव नहीं है और वह ग्लैमर की दुनिया और अपनी हाई एजुकेशन के बीच बेहतर तालमेल बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, मैं एक रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर फुल टाइम के तौर काम कर रही हूं और मैं इसे जारी भी रखूंगी. मैं इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 'आईएसबी' में भी क्लासिस ले रही हूं, जहां हमें एमबीए स्कूल के लिए तैयार किया जा रहा है. बाद में मैं एमबीए करूंगी.

Advertisement

अदिति ने कहा, जब मैं छोटी थी तब मैंने कभी भी मिस इंडिया के बारे में नहीं सोचा था लेकिन मैं हमेशा से कई मंचों के जरिए भारत का हर तरह से रिप्रजेंट करना चाहती थी. मैंने मॉडल यूनाइटेड नेशंस में भी काम किया.

अदिति‍ ने यह भी कहा, 'रघुराम राजन जैसे लोग मुझे प्रेरित करते हैं और मैं बड़े बिजनेस न्यूजपेपर्स में विकास और अर्थव्यवस्था पर अपने विचार रखना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे सुनें लेकिन समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि वहां तक पहुंचने में काफी वक्त लगेगा.'

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement