लॉस वेगास में आयोजित मिस यूनिवर्स 2015 ब्यूटी कंटेस्ट की विजेता फिलीपींस की पिया अलोंजो वुत्र्जबैच को घोषित किया गया है.
रविवार को इससे पूर्व मेजबान ने भूलवश मिस कोलंबिया को विजेता घोषित कर दिया था. मिस यूनिवर्स खिताब के लिए 80 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर थी. शीर्ष तीन में फिलीपींस, कोलंबिया और अमेरिका की कंटेस्टेंट ने जगह बनाईं. इस क्रम में इन देशों की सुंदरियां नेशनल कॉस्ट्यूम , स्विमसूट और ईवनिंग वियर जैसे राउंड में अन्य देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ गईं.
One more look at the crowning of #MissUniverse 2015, Pia Alonzo Wurtzbach. pic.twitter.com/IQDfZcdX9k
— Miss Universe (@MissUniverse) December 21, 2015
इससे पूर्व मिस अमेरिका ओलिविया जॉडर्न को तीसरे स्थान पर घोषित किया गया और फिलीपींस की पिया को उप-विजेता चुना गया.
इस ब्यूटी कंटेस्ट के मेजबान और कॉमेडी एक्टर स्टीव हार्वे ने गलती से मिस कोलंबिया एरिडना गुइटेररेज को मिस यूनिवर्स घोषित किया. विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा सुनते ही एरिडना खुशी से उछल पड़ीं. उन्हें मिस यूनिवर्स 2014 की विजेता कोलंबियाई सुंदरी पौलिना वेगा ने क्राउन पहनाया.
एरिडना के विजेता के रूप में अपनी पहली वॉक करने के लिए आगे बढ़ते ही मेजबान स्टीव हार्वे को अपनी घोषणा संबंधी चूक का अहसास हुआ, जिसे तुरंत सुधारते हुए उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी. हार्वे ने वहां मौजूद लोगों को बताया, 'मैं इस चूक की जिम्मेदारी लूंगा. यह कार्ड पर लिखा हुआ है.'
क्राउन पहनाने मंच पहुंचीं मिस यूनिवर्स 2014 वेगा ने बेहद भारी मन से मिस कोलंबिया एरिडना के सिर से मिस यूनिवर्स 2015 का क्राउन उतारा और इसे मिस फिलीपींस पिया को पहनाया. मिस यूनिवर्स 2015 के खिताब से नवाजी गईं पिया का मानना है कि यह खिताब सम्मान के साथ-साथ एक जिम्मेदारी है. वह एचआईवी के बारे में जागरूकता लाना चाहती हैं.
The road to the #MissUniverse crown is never easy.
A message from Miss Universe 2015, Pia Alonzo Wurtzbach.
https://t.co/GO7VBf45MW
— Miss Universe (@MissUniverse) December 21, 2015
भारत की उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स मुकाबले में शीर्ष 15 में भी जगह नहीं बना पाईं.
इनपुट: IANS