फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रिलीज नहीं होगी क्योंकि वहां खाप पंचायतों ने इसकी स्क्रीनिंग न करने की चेतावनी दी है. फिल्म के डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने दावा किया है कि फिल्म वहां बैन हो गई है.
पत्रकार से निर्देशक बने विनोद कापड़ी ने दावा किया कि मनोरंजन कर अधिकारी ने सिनेमाघर मालिकों को ‘एहतियात बरतने और फिल्म को लेकर योजना ना बनाने’ की सलाह दी है. 'मिस टनकपुर' उनकी पहली फिल्म है और यह न्याय-व्वस्था पर एक सामाजिक व्यंग्य है.
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही अफसोसजनक है और इसकी वजह से मुझे लगता है कि हम एक अराजक व्यवस्था में रह रहे हैं. कोई मेरी फिल्म दिखाना चाह रहे सिनेमाघरों को तोड़फोड़ की धमकी कैसे दे सकता है जो कि एक सामाजिक व्यंग्य है? यह खाप को मिले अधिकारों का दुरुपयोग है.’’ फिल्म इस हफ्ते रिलीज हो रही है. इसमें अन्नू कपूर, ओम पुरी, रवि किशन और ऋषिता भट्ट मुख्य किरदारों में हैं.
(इनपुट: भाषा)