scorecardresearch
 

अगर फिल्मों में आई तो सिर्फ आमिर के साथ काम करना चाहूंगी- मानुषी

मंगलवार को दिल्ली लौटीं मानुषी को हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री से लेकर कई अफसर और करीबी रिश्तेदार बधाई देने पहुंचे. आजतक की टीम के साथ मानुषी ने बातचीत करते हुए अपने यहां तक पहुंचने के सफर की कहानी बताई.

Advertisement
X
मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर

Advertisement

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. हरियाणा की मानुषी भारत की वो बेटी है जिसने 17 साल बाद विश्वसुंदरी का ताज जीता. 118 देशों को पछाड़ते हुए मानुषी ने न सिर्फ अपने माता-पिता को बल्कि देश को गौरवान्वित किया है.

मंगलवार को दिल्ली लौटीं मानुषी को हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री से लेकर कई अफसर और करीबी रिश्तेदार बधाई देने पहुंचे. आजतक की टीम के साथ मानुषी ने बातचीत करते हुए अपने यहां तक पहुंचने के सफर की कहानी बताई.

आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं मानुषी

मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी के लिए बालीवुड के दरवाज़े खुल गए हैं लेकिन मानुषी सिल्वर स्क्रीन पर नहीं बल्कि जमीनी तौर पर काम करना चाहती हैं. मानुषी पहले अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी करेंगी और उसके बाद वो अपने पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहती हैं. हालांकि ये पूछने पर कि अगर मौका मिले तो किस लीड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी. मानुषी ने कहा कि वो आमिर खान की फि‍ल्मों को पसंद करती हैं और अगर कभी फि‍ल्मी दुनिया में कदम रखा तो आमिर खान की हीरोइन बनना चाहेंगी.

Advertisement

सिंड्रेला बनीं Miss World मानुषी, लोगों ने कहा 'लव यू छिल्‍लर जी'

पढ़ने और खाने की शौकीन हैं मानुषी

मानुषी को फुरसत के लम्हों में किताबें पढ़ने का शौक है. इतना ही नहीं फि‍टनेस फ्रीक मानुषी को खाने-पीने का भी शौक है. मिस वर्ल्ड की तैयारियों के दौरान मानुषी ने अपनी फि‍टनेस के साथ-साथ अपना चटोरापन बरकरार रखा. मानुषी को अपनी मां के हाथ का राजमा-चावल बेहद पसंद है.

ये सिर्फ़ ताज नहीं जिम्मेदारी है

मानुषी छिल्लर अपनी इस कामयाबी पर जितना खुश हैं उतनी ही तैयार वो उन जिम्मदारियों को उठाने के लिए हैं जो इस ताज के साथ मिलती हैं. दरअसल मानुषी का रुझान सामाजिक कार्यों की तरफ ज्यादा है. ऐसे में मानुषी का मानना है कि इस ताज के साथ साथ उन्हें कई लोगों का समर्थन मिल रहा है जो उनके प्रोजेक्ट शक्ति में मानुषी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. मानुषी ने कहा कि एक मेडिकल की छात्रा होने के नाते वो ये चाहती है कि भारत देश में बिना किसी भेदभाव के सबको एक समान स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं. मानुषी के मुताबिक मिस इंडिया से लेकर मिस वर्ल्ड तक के उनके सफर में उन्होंने खुद को जाना है. अपने प्रोजेक्ट शक्ति के जरिए मासिक धर्म के दौरान सफाई की जरूरत पर महिलाओं को जागरूक करती रहूंगी.

Advertisement

मानुषी छिल्लर को ताज पाने के बाद इस रिएक्शन पर है बेहद 'अफसोस'

कोई काम अधूरा नहीं छोड़तीं मानुषी

मानुषी अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता को दे रही हैं वहीं मानुषी के माता-पिता के मुताबिक ये मानुषी की मेहनत और लगन का नतीजा है. मानुषी कभी भी किसी काम को अधूरा नहीं छोड़ती थी. मानुषी की मां नीलम छिल्लर के मुताबिक़ मानुषी ने अपने सवाल के जवाब में जब उनका ज़िक्र किया तब ही वो जीत गई थीं. उन्हें बेहद खुशी है कि इतने बड़े मंच पर मानुषी ने अपनी मां को याद किया. मानुषी के पिता उस पल को याद करके भावुक हो जाते हैं जब मिस वर्ल्ड के नतीजों की घोषणा हो रही थी. डॉ छिल्लर के मुताबिक मानुषी जब टॉप 5 में आई तो किसी भी सामान्य पिता की ही तरह मैं भी थोड़ा नर्वस था, लेकिन मानुषी के आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरे चेहरे से कहीं ना कहीं विश्वास था की अब तो भारत ही जीतेगा.

Advertisement
Advertisement