भारत पर हमला करने आए पाकिस्तान एयर फ़ोर्स को खदेड़ने के दौरान भारत का एक फाइटर पायलट लापता हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफ में इस बात को कन्फर्म किया कि पाकिस्तान की एयर फ़ोर्स पर कार्रवाई के दौरान हमारा एक जवान मिसिंग है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने सीमा में घुसे भारत के बहादुर पायलट को पकड़ा.
बहादुर भारतीय जवान की मिसिंग का मामला सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "भारतीय वायुसेना के जवान के सुरक्षित लौट आने के के लिए प्रार्थना करती हूं."
स्वरा ने तीन हैश टैग्स #BringHimHome #BringBackAbhinandan #Abhinandan के साथ ट्वीट किया. स्वरा के अलावा एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी मिसिंग पायलट की सलामती की कामना की. उन्होंने लिखा "विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को ताकत और ढांढस. देश इस मुश्किल वक्त में उनके साथ है. उम्मीद है कि यह दृढ़ और सम्मानित अफसर भारत की धरती पर जल्द वापस आ जाएगा."
स्वरा भास्कर के अलावा निम्रत कौर, अनुपम खेर, सिद्धार्थ, सुष्मिता सेन, तापसी पन्नू और करण जौहर जैसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने इस बारे में ट्वीट किए हैं.
Praying for the safe return of this Indian Air Force officer. #Abhinandan https://t.co/NppKQhfo2C
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 27, 2019
यह असीम, निज सीमा जाने,
सागर भी तो यह पहचाने
ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार,
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार।
Salute the courage of #IAF officer #WingCommandorAbhinandan. दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का क़ायल है और आपके साथ है।जय हिंद। 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/LxDZSB6SoI
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 27, 2019
Terrorists kill our men. We destroy a terror camp (they deny casualties but don't deny existence of terror camp). They capture our pilot. This isn't even on the same footing. #Pakistan supports terror. #India does not. War can't and won't change this fact. Neither will diplomacy.
— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 27, 2019
We are all praying for the safe return of Wing Commander Abhinandan Varthaman #IAF gratitude from the daughter of a retired Indian Airforce officer @fbhutto for choosing humanity first & a way to peace🙏 Dugga Dugga & God bless https://t.co/6ztsyV5Dss
— sushmita sen (@thesushmitasen) February 27, 2019
Now this is why I feared in all this celebration. Now what ! https://t.co/E8lLdurr9h
— taapsee pannu (@taapsee) February 27, 2019
Please do not share the video of our brave IAF pilot Wing Commander Abhinandan in captivity. Let's pray for his safety. Our defence forces are trained for all eventualities but let us not with our frivolous behaviour make it difficult for their families🙏🏽🙏🏽
— Renuka Shahane (@renukash) February 27, 2019
बताते चलें कि आज भारतीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने घुसपैठ की. जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया. पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भगाने के दौरान भारत का एक पायलट मिसिंग हो गया.Thoughts and strength to #WingCommandarAbhinandan amd his familly....India stands tall and proud with you....
— Karan Johar (@karanjohar) February 27, 2019
वैसे आज स्वरा भास्कर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में सवालिया ट्वीट के लिए ट्रोल भी किया गया था. दरअसल, रिपोर्ट्स आई थीं कि पीएम मोदी ने पूरे मिशन के दौरान रातभर जागकर निगरानी की. इस खबर पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया था कि यह तो उनके काम का हिस्सा है. क्या इसके भी प्वॉइंट चाहिए. लोगों को स्वरा की यही बात पसंद नहीं आई. इसके लिए उनकी आलोचना हुई.Strength and resolve to the family and loved ones of #WingCommanderAbhinandan. The nation’s prayers and thoughts are with him in this tough hour. May this stoic, dignified officer be back on Indian soil soon.
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) February 27, 2019
#BringHimHome #BringBackAbhinandan #Abhinandan
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 27, 2019