लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’ की बाल कलाकार अविका गौड़ ने कहा है कि ‘आनंदी’ का किरदार उसके जीवन में मील का पत्थर है और उसे अब इस कार्यक्रम में काम न कर पाने की कमी खलेगी. इस धारावाहिक के जरिये ‘आनंदी’ नाम से घर-घर में चर्चित हो चुकी अविका गौड़ की इस कार्यक्रम से विदाई होने जा रही है.
छोटे पर्दे की 14 वर्षीय बाल कलाकार ने बताया कि मैंने जो भूमिका निभाई है, वह निश्चित रूप से मेरे जीवन में मील का पत्थर है, क्योंकि इसने मेरी पहचान बनाई है. यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने इस कार्यक्रम से अदाकारी के कई हुनर सीखे. बालिका वधू की कथा राजस्थान की पृष्ठभूमि में है.
यह धारावाहिक बाल विवाह के मुद्दों का सामना करती है. कलर्स चैनल पर दो साल से प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम के केंद्र में एक बालिका वधू की जीवन यात्रा को चित्रित किया गया है, जो बचपन के आनंद को पाने में नाकाम है और परंपराओं के सख्त बंधन में बंधी हुई है.
अविका ने बताया कि मैं बाल विवाह के सख्त खिलाफ हूं क्योंकि इसके चलते बच्चे अपने बचपन का आनंद नहीं उठा सकते और वे अशिक्षित रह जाते हैं. शिक्षा बहुत जरूरी है. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा ने बताया कि मेरे पास बॉलीवुड और टीवी में काम करने के लिये कई प्रस्ताव हैं.