15 अगस्त के मौके अक्षय कुमार मिशन मंगल फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, लीड रोल में हैं. मिशन मिशन को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है.
Mission Mangal सत्य घटना से प्रेरित कहानी बताई जा रही है. मिशन मंगल में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्पेस साइंटिस्ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार), तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम, अपने पहले ही प्रयास में सैटेलाइट को मंगल पर भेजने में कामयाब हो जाता है.
कैसा है ट्रेलर:
अक्षय कुमार ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक मिसाल है उस नामुमकिन सपने की जिसे मुमकिन किया भारत ने. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है दो मिनट के काउंटडाउन से... फिर आती है पहली आवाज, अक्षय कुमार की. राकेश धवन कहते हैं- एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंटिस्ट कहने का कोई अधिकार नहीं है. इसके बाद शुरू होती है मिशन मंगल की शुरुआत. ये एक ऐसा मिशन है जिसे पूरा होने के चांस सिर्फ एक फीसदी हैं. संसाधनों की कमी है. लेकिन इस सपने को देश के लिए वैज्ञानिकों की टीम ने सच किया है. इसी सच्ची कहानी को फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है.
ट्रेलर में अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से लबरेज नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में लगभग सभी किरदारों का परिचय करा दिया गया है. तापसी पन्नू, विद्या बालन शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन के किरदार बढ़िया नजर आ रहे हैं. देखना ये होगा कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस ने इस फिल्म को सुपरहिट बताया है.
स्पेस साइंस पर संभवत: ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है.
नीचे देखें ट्रेलर :
We are good to go with #MissionMangal trailer launch at 13.30 hours. I repeat we are good to go with #MissionMangal Trailer launch at 13.30 hours.@taapsee @SonakshiSinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @menennithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #HopeProductions pic.twitter.com/63zJNYBdbx
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 18, 2019
It’s amazing to see so much enthusiasm to find the best emoji for #MissionMangal. The#MissionMangalEmoji has just been made. Thank you @TwitterIndia. #WorldEmojiDay pic.twitter.com/9WhRWwxEGH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 17, 2019
ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर, पोस्टर और सबसे खास इमोजी जारी किया गया था. इस फिल्म का इमोजी चांद पर तिरंगा फहराते हुए जारी किया गया था. ट्रेलर रिलीज से पहले पूरी स्टार कास्ट की एक तस्वीर जारी की गई है. इस तस्वीर में सभी किरदार अपनी डेजिग्नेशन टैग लिए नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर मिशन मंगल की टक्कर
अक्षय की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त टक्कर मिलने वाली है. 15 अगस्त के दिन प्रभास की साहो, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 रिलीज होने जा रही है.