केबीसी के सेट पर प्रत्याशियों से मिले तोहफों को दर्शकों के बीच उछाल कर अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों के बीच अपने व्यवहार को लेकर गलतफहमी पैदा कर दी. अमिताभ अब अपनी ही पैदा की गई इस गलतफहमी में उलझ गए हैं.
पिछले दिनों अमिताभ को केबीसी के सेट पर प्रत्याशियों ने बुके और पान के रूप में तोहफे दिए थे. इन तोहफों को अमिताभ ने शो के दौरान दर्शकों के बीच उछाल दिया था, जिस पर एक दर्शक ने आपत्ति जताई.
इस आपत्ति के जवाब में अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘एक दर्शक ने मुझे बताया कि उन्हें यह देखकर निराशा हुई कि मुझे शो के दौरान जो बुके और पान का बॉक्स मिला, वह मैंने दर्शकों के बीच उछाल दिए. दर्शक का कहना था कि यह देखने में अच्छा नहीं लगा, क्योंकि ये उपहार मुझे वहां दूरदराज से आने वाले प्रत्याशियों ने दिए थे.’
बिग बी के मुताबिक, ‘सबसे पहले तो, मैं बता दूं, पान और बुके फेंके नहीं गए थे, मुझे जल्द से जल्द अपने हाथ खाली करने थे, ताकि खेल शुरू हो सके. केबीसी का हर पल, हर क्षण कंप्यूटरीकृत लाइटों से नियंत्रित होता है और एक पल की भी देरी से सिस्टम बिगड़ सकता है.’
उन्होंने बताया है, ‘रिकॉर्डिंग के बाद फूल और पान दोनों मेरे पास ला दिए गए. फूल मेरी गाड़ी में सज गए और पान मैंने घर जाकर जया को दे दिया, क्योंकि उन्हें खाने के बाद पान खाना पसंद है. जिसे भी आपत्ति है, वह मेरे घर आकर देखे, मुझे छोटे से छोटा भी जो उपहार मिलता है, वह मेरे कमरे में सज जाता है.’