scorecardresearch
 

मिथुन ने ललकारा तो सलमान ने कहा, 'चल जा, निकल यहां से'

सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे 'दबंग' हैं जिनसे कोई पंगा नहीं लेना चाहता. लेकिन इस बार किसी ने सबके सामने सलमान की किरकिरी कर दी. गुरुवार को मुंबई में एक फिल्म अवार्ड शो के दौरान एक अभूतपूर्व घटना घटी.

Advertisement
X
सलमान खान और मिथुन शर्मा के बीच अवार्ड शो में अनबन
सलमान खान और मिथुन शर्मा के बीच अवार्ड शो में अनबन

सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे 'दबंग' हैं जिनसे कोई पंगा नहीं लेना चाहता. विवेक ओबराय का उदाहरण सबके सामने है, जिन्‍हें सलमान से खटपट के बाद फिल्‍मों में काम मिलना तक बंद हो गया. लेकिन इस बार किसी ने सबके सामने सलमान की किरकिरी कर दी. गुरुवार को मुंबई में एक फिल्म अवार्ड शो के दौरान एक अभूतपूर्व घटना घटी.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार मुबंई मिरर में छपी एक खबर के अनुसार सुपरस्टार सलमान खान और सिंगर कंपोजर मिथुन शर्मा में सैकड़ों दर्शकों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. सलमान खान शो को होस्ट कर रहे थे, वहीं मिथुन को फिल्‍म 'आशिकी-2' के उनके गीत 'तुम ही हो' के लिए अवार्ड मिला था.

...और भड़क उठे सलमान
खबर के मुताबिक, अवार्ड मिलने के बाद जब मिथुन स्टेज पर कुछ बोल रहे थे तो सलमान ने उन्हें टोक दिया. मिथुन की पीठ पर एक कागज चिपक गया था, जिसे लेकर सलमान ने कोई टिप्पणी की. इससे मिथुन बेहद नाराज हो गए. उन्होंने चिल्ला कर कहा, 'यह तो होना ही था क्योंकि यह शाम बेहद बोरिंग है और आपकी स्पीच भी.' मिथुन के ऐसा कहते ही सलमान अपना आपा खो बैठे और मिथुन को हॉल से निकल जाने का ऑर्डर देने लगे. सलमान ने चिल्ला कर कहा, 'चल जा, निकल यहां से.' लेकिन मिथुन भी कम नहीं थे. उन्होंने भी पलट कर कहा कि सलमान सर मैं आपसे नहीं डरता.

Advertisement

बाद में लगाया गले
एक प्रत्यक्षदर्शी ने अखबार को बताया कि शो के दौरान सलमान का कमेंट उन पर ही उलटा पड़ा, जिस कारण वह तिलमिला उठे. जाहिर है किसी ने नहीं सोचा था कि कोई सलमान खान को सार्वजनिक स्थान पर इस तरह बोलेगा. यह एक बुरी घटना थी. हालांकि बाद में मामला हाथ से निकलता देखकर सलमान एक अच्‍छे होस्‍ट की तरह मिथन के पास गए और उसे हल्‍के से गले लगा लिया.

दिलचस्प बात यह है कि सलमान जैसे बड़े सितारे से भिड़ जाने के बाद भी मिथुन शर्मा बेहद शांत रहे. सलमान भी बाद में शांत हो गए और ऐसा व्यवहार करने लगे जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं.

वहीं, बाद में मिथुन ने कहा कि मैंने सलमान को यह नहीं कहा था कि वे बोरिंग हैं. मैं सलमान जैसे सीनियर एक्टर को ऐसा नहीं कह सकता. मिथुन ने यह माना कि सलमान ने उन्हें स्टेज छोड़ने को कहा था.

Advertisement
Advertisement