scorecardresearch
 

जब शादीशुदा मिथुन चक्रवर्ती को हुआ था श्रीदेवी से प्यार, इस वजह से टूटा रिश्ता

80 के दशक की शुरुआत में दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा. कई रिपोर्ट्स में तो ये भी माना जाता रहा है कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती ने चुपके से शादी भी कर ली थी. मगर दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती संग श्रीदेवी
मिथुन चक्रवर्ती संग श्रीदेवी

Advertisement

बॉलीवुड में मिथुन चक्रवर्ती का नाम एक एक्शन और रोमांटिक हीरो के रूप में दर्ज है. फिल्मों में तो वे आज भी सक्रिय हैं मगर अब वे अधिकतर साइड रोल्स और कॉमेडी रोल्स में ही नजर आते हैं. 80 के दशक में मेनस्ट्रीम सिनेमा में मिथुन दा का दबदबा था. कई एक्ट्रेस संग उनके रोमांस के चर्चे भी थे. इसमें से एक नाम है श्रीदेवी. श्रीदेवी संग मिथुन चक्रवर्ती का रोमांस खूब चर्चा में रहा था. मगर दोनों का रिश्ता कभी मुकम्मल नहीं हो सका.

किस्सा शुरू होता है मथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली से. मिथुन से शादी करने से पहले योगिता बाली ने किशोर कुमार की पत्नी थीं. मगर ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. दोनों की उम्र में 24 साल का फासला था. किशोर से नाता तोड़ने के बाद योगिता बाली को मिथुन चक्रवर्ती से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. साल 1979 में दोनों ने शादी की. इसके बाद तब तक सब कुछ ठीक चल रहा था जब तक मिथुन चक्रवर्ती के जीवन में श्रीदेवी की एंट्री नहीं हुई थी.

Advertisement

जब शुरू हुआ मिथुन-श्रीदेवी के बीच प्यार

80 के दशक की शुरुआत में दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा. कई रिपोर्ट्स में तो ये भी माना जाता रहा है कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती ने चुपके से शादी भी कर ली थी. मगर दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. वजह रहीं मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली. वे किसी भी कीमत पर मिथुन संग अपनी शादी नहीं तोड़ना चाहती थीं.

सुशांत ने डिप्रेशन की दवा लेना कर दिया था बंद, 6 महीने से चल रहा था इलाज

सुशांत के सुसाइड पर बोले शेखर कपूर- मुझे मालूम था तुम्हारा दर्द, कौन था जिम्मेदार

मिथुन की शादी की खबर सुनते ही योगिता बाली ने सुसाइड की कोशिश की थी. इसके बाद मिथुन ने श्रीदेवी का साथ छोड़ दिया था.

शानदार रहा फिल्मी करियर

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1952 को हुआ था. उन्होंने 1976 में आई बंगाली फिल्म मृग्या से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म के लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. मगर उन्हें शोहरत मिलनी शुरू हुई 80 का दशक शुरू होने के बाद से. डिस्को डांसर ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. वे हर साल 10 के करीब फिल्में करते थे. ये सिलसिला सालों चलता रहा.

Advertisement
Advertisement