बॉलीवुड डांसिग स्टार मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बेहद खराब होने की खबर है. उनके मैनेजर ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी है कि मिथुन दा की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी इसलिए वह लंबे अरसे से इंडस्ट्री की हलचल से गायब थे.
मिथुन दा के मैनेजर विजय ने एक इंटरव्यू में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मिथुन कई दिनों से बीमार हैं इसलिए वह भारत में नहीं हैं. वह इनदिनों लॉस एंजेलिस में आराम कर रहे हैं, इसलिए वह फिलहाल अपना फोन भी इस्तेमाल नहीं कर रहे. मैनेजर ने यह भी कहा कि वह मुंबई इस महीने के अंत तक लौट सकते हैं.
मैनेजर की जानकारी के मुताबिक, मिथुन को पिछले कई अरसे से बैक पेन की शिकायत रही है. कई एक्शन फिल्मों में स्टंट कर चुके मिथुन साल 2009 में फिल्म लक की शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते हुए घायल हो गए थे जिसके चलते उनकी पीठ में चोट आई थी. पिछले महीने अचानक उन्हें फिर से इस पीठ दर्द से जूझना पड़ा, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है.
80 के दशक के इ डिस्को डांसर मिथुन की तबीयत में जल्द सुधार आए यही उम्मीद है.