scorecardresearch
 

मिथुन चक्रवर्ती की बहू का TV डेब्यू, अनुपमा में अदिति गुप्ता को करेंगी रिप्लेस

अपने कैरेक्टर के बारे में बताते हुए मदालसा ने कहा- मैं शो में काव्या का रोल प्ले कर रही हूं, जो कि एक बिजनेस वूमन है. ये कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं. वो स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है.

Advertisement
X
मदालसा शर्मा
मदालसा शर्मा

Advertisement

टीवी शो अनुपमा के प्रीमियर पर लॉकडाउन की वजह से ब्रेक लग गया था. राजन शाही के इस शो से मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा टीवी डेब्यू कर रही हैं. पिछले दिनों खबरें थीं कि मदालसा शर्मा शो में एक्ट्रेस अदिति गुप्ता को रिप्लेस करेंगी, अब इस पर मदालसा ने चुप्पी तोड़ी है.

टीवी पर मिथुन की बहू का डेब्यू

अदिति को रिप्लेस करने पर मदालसा ने कहा- लोग मुझे सिर्फ काव्या के रोल में देखेंगे अदिति के नहीं. क्योंकि हम सब कुछ दोबारा से शूट कर रहे हैं, जो इससे पहले अदिति के साथ शूट हुआ था. वो सीन अदिति के साथ लॉकडाउन से पहले शूट हुए थे. अब उन्होंने हेल्थ इश्यू की वजह से ये शो छोड़ दिया है. इसलिए मेकर्स अब वो सीन मेरे साथ शूट कर रहे हैं. इसलिए टेक्निकली देखें तो ये रिप्लेसमेंट नहीं है क्योंकि लोग मुझे ही स्क्रीन पर काव्या के रोल में देखेंगे. अभी तक शो ऑनएयर नहीं हुआ है ना ही ये कैरेक्टर. तो ये पूरी तरह से नया किरदार है मेरे लिए भी और लोगों के लिए भी.

Advertisement

दिल बेचारा सॉन्ग रिलीज, एआर रहमान की आवाज पर थिरकते सुशांत को देखना ना भूलें

View this post on Instagram

Back on set🎥❤️ Our production team has left no stone unturned when it comes to our safety. Taking precautions and being extremely careful. That’s our utmost priority on set. Something exciting coming up really soon.... I can’t wait to share it with you guys!!!! #somethingnew #comingsoon #safetyfirst #madalsasharma #love #positivevibes

A post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma) on

अनुपमा से जुड़ने पर मदालसा ने कहा- ये बस एकदम से प्लान हुआ. लेकिन मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं क्योंकि मैं हमेशा से ही राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी. जब ये ऑफर मेरे पास आया तो मैंने दूसरी बार सोचा तक नहीं. ये टीवी पर मेरे करियर की शुरुआत है और एक बड़े बैनर के साथ इसे शुरू कर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं.

'गेंदा फूल' के पहाड़ी वर्जन में हुई प्र‍ियंका की एंट्री, बादशाह के साथ मिलाए सुर

अपने कैरेक्टर के बारे में बताते हुए मदालसा ने कहा- मैं शो में काव्या का रोल प्ले कर रही हूं, जो कि एक बिजनेस वूमन है. ये कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं. वो स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है. हार्डवर्किंग, फोकस्ड और आज के जमाने की लड़की है. शो में उसकी एक अहम जर्नी है. मुझे उम्मीद है कि शो को दर्शकों का बेहद प्यार मिलेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement