सिक्स पैक्स, खूबसूरत चेहरा और कमाल का एक्शन अंदाज. जी हां, हम बात कर रहे है जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की, जो साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हीरोपंती' के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं.
वे उन कुछ खुशकिस्मत स्टार बच्चों में से हैं, जिन्हें लॉन्च करने की तमन्ना कई दिग्गजों को थी. जिनमें से एक नाम आमिर खान का भी रहा है. लेकिन यह मौका साजिद नाडियाडवाला के हाथ लगा.
फिल्म के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में टाइगर की हीरोइन कृति शैनन हैं. इससे पहले 'हीरोपंती' की चंडीगढ़ पटियाला और दिल्ली में शूटिंग हो चुकी है. फिल्म में टाइगर जबरदस्त ऐक्शन सीन करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि मुंबई के बाद 'हीरोपंती' की शूटिंग कश्मीर में होगी.
फिल्म एक्शन-रोमांस का जबरदस्त संगम है और इसके लिए टाइगर ने जबरदस्त ट्रेनिंग भी ली है. ब्रूस ली के फैन टाइगर अपनी फिजीक की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं और उन्हें ऐक्शन के लिए खूब मेहनत की है, जिसके वीडियो पहले ही काफी पॉपुलर हो चुके हैं. फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 16 मई को रिलीज होगी.