scorecardresearch
 

राज ठाकरे ने किया मोदी की बायोपिक का विरोध, कहा- अपनी स्टाइल से रोकेंगे रिलीज

राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी ने नरेंद्र मोदी बायोपिक का विरोध किया है. साथ ही पार्टी ने जावेद अख्तर और समीर जैसे महान गीतकारों को जबरन फिल्म के साथ जोड़ने के लिए भी आलोचना की है.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म इन दिनों चर्चा में है. फिल्म को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. चुनाव के दौरान रिलीज हो रही इस फिल्म को बहुत से लोगों ने बीजेपी का पॉलिटिकल एजेंडा करार दिया जा रहा है. अब राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी ने फिल्म का विरोध किया है और कहा है कि चुनाव से पहले इस मूवी को रिलीज कर आचार संहिता का उल्लंघन करने की कोशिश की जा रही है.

एक स्टेटमेंट के जरिए एमएनएस की जनरल सेक्रेटरी शालिनी ठाकरे ने कहा कि- ''पिछले साल भी एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा था कि बीजेपी, टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्में बना कर गवर्नमेंट अपनी स्कीम को प्रमोट कर रही है. इस बात को एक साल भी नहीं बीता है और बीजेपी ने इस क्रम को आगे बढ़ा दिया है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Check out the new poster of ' PM Narendra Modi ' starring @vivekoberoi Now releasing on 5th April 2019 ✨ . . . Follow @filmy.updates @filmy.updates @filmy.updates @filmy.updates . . #PMNarendraModi #narendramodi #NarendraModibiopic #vivekoberoi #bjp #bollywood #hollywood #actor #movies #cinema #theatre #actress #bollywoodnews #moviereview #bollywoodmovies #songs #videos #instagram #follow #trending #top #bollywoodcelebrity #boxoffice #filmy #movie #bollywoodactor #star #bollywoodactress #movietrailers #films

A post shared by ✨ 📽 🎬 🎥 ✨ (@filmy.updates) on

ठाकरे के अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना भी एमएनएस पार्टी के सपोर्ट में आई है. दोनों पार्टी ने इसे एक चीप तरीका बताया है और ये क्लेम भी किया है कि वे अपनी स्टाइल से फिल्म की रिलीज को रोकेंगे. बता दें कि हाल ही में फिल्म नए विवाद में फंसती नजर आई जब फिल्म में जावेद अख्तर और समीर का नाम जुड़ा और दोनों गीतकारों ने इस बात का दावा किया कि फिल्म में उन्होंने कोई भी योगदान नहीं दिया है.

फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा- ''जावेद और समीर हमारे देश के महान गीतकार हैं. मैं उनके गानों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. हमने फिल्म में साल 1998 में आई फिल्म 1947 अर्थ का एक गाना इस्तेमाल किया है. इसके अलावा मुकुल आनंद की फिल्म 'दस' से भी हमने एक गाना इस्तेमाल किया है. संजय दत्त और सलमान खान स्टारर ये फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई. इस फिल्म का जो गाना हमने लिया है, उसे समीर ने लिखा था.''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि ''जावेद साहब और समीर जी को मुझसे या भूषण कुमार से मिलकर पूछना चाहिए था कि आखिर हम उनका नाम क्यों फिल्म की क्रेडिट लिस्ट में डाल रहे हैं. ये मुद्दा बेहद सिंपल था लेकिन इसे बेवजह तूल दिया गया है.'' बता दें कि फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. फिल्म में मोदी का रोल विवेक ओबेरॉय प्ले कर रहे हैं. विवेक के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और प्रशांत नारायणन भी अहम भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement