scorecardresearch
 

इंडियन ब्राइडल फैशन वीक में रैंप वॉक के वॉर्डरोब मालफंक्‍शन की शिकार हुईं नरगिस फाखरी

दिल्ली में चल रहे इंडियन ब्राइडल फैशन वीक 2014 में मॉडल बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नरगि‍स फाकरी का रैंप वॉक करते हुए माल फंक्‍शन की शिकार हो गईं. 

Advertisement
X

दिल्ली में चल रहे इंडियन ब्राइडल फैशन वीक 2014 में मॉडल और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नरगि‍स फाखरी रैंप पर चलते वक्त वॉर्डरोब मालफंक्‍शन की शिकार हो गईं. 

नरगिस ने कैटवॉक के दौरान ब्‍लैक गाउन ड्रेस पहनी थी जो कि बीच से अचानक फट गई, ड्रेस के लोअर पार्ट पर डिजाइनर कट बना था जो‍ कि चलने के दौरान और ऊपर आ गया. जब नरगिस को इसका एहसास हुआ तो वह इस मालफंक्शन को छिपाती नजर आईं . इस घटना से अमेरिकन मॉडल नरगिस बहुत शर्मिंदा हुईं. हालांकि, हंसकर इस शर्मिंदगी को छिपाने की कोशिश भी की.


आइटम नंबर करना आसान नहीं: नरगिस फाखरी

Advertisement

इस वॉर्डरोब मालफंक्‍शन के बारे में बात करते हुए न‍रगिस बोलीं, 'किसी ने मेरी ड्रेस पर पांव रख दिया. इस कारण से ऐसा हुआ. मुझे हंसी आ गई और मैं खुद को रोक नहीं पाई. मैं नर्वस हो गई थी और जब भी मैं नर्वस होती हूं तो मुझे बहुत हंसी आती है.'

लैक्मे इंडिया फैशन वीक: नरगिस-कल्कि-प्राची ने लगाई रैंप पर आग!

जूलरी ब्रैंड अज़वा की शो स्‍टॉपर बनी 34 साल की नरगिस ने बड़ी ही समझदारी से कट को छिपाने के लिए गाउन फ्लेयर का इस्‍तेमाल कर अपनी टांग को ढक लिया.

2011 में 'रॉकस्‍टार' से लीड एक्‍ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस अब तक कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में नरगिस 'किक' मूवी के आइटम नंबर 'डेविल मेरा यार' में नजर आईं थी.

Advertisement
Advertisement