scorecardresearch
 

मॉडल एक्टर आर्यन वैद और पुलिस के बीच हुई नोंक-झोंक

बीती रात मुंबई के जुहू इलाके में टीवी एक्टर आर्यन वैद और ट्रैफिक पुलिस के हवलदार के बीच अल्कोहल टेस्टिंग को लेकर कहा सुनी हो गई.

Advertisement
X
आर्यन वैद
आर्यन वैद

बीती रात मुंबई के जुहू इलाके में टीवी एक्टर आर्यन वैद और ट्रैफिक पुलिस के हवलदार के बीच अल्कोहल टेस्टिंग को लेकर कहा सुनी हो गई. जिसके बाद आर्यन वैद ने उस ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन ने दर्ज करा दी.

Advertisement

मामला ये था कि पुलिस को शक था कि आर्यन नशे में ड्राइविंग कर रहा हैं . पुलिस ने आर्यन की गाड़ी रोककर ब्रेथ अल्कोहल टेस्ट करना चाहा लेकिन आर्यन ने एल्कोहल टेस्टिंग मशीन में फूंक मारने से मना कर दिया. उनकी दलील थी की मशीन का पाइप इस कदर गंदा था कि वो उसे मुंह में नहीं डाल सकते थे.

पुलिस ने जब जोर-जबरदस्ती करनी चाही तो आर्यन अपने मोबाइल से उसे शूट करने लगे. आर्यन के मुताबिक ये बात पुलिस कॉन्सटेबल को इस कदर नागवार गुजरी की वो गाली गलौज करने लगा. लेकिन हैरत इस बात की है कि इतने हंगामे के बाद आर्यन का एल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव आया. आर्यन ने कॉन्टेबल के रवैये की पुलिस से शिकायत की है.

Advertisement
Advertisement