scorecardresearch
 

3 हफ्ते तक बंजारों जैसा जीवन जि‍एंगी मिस इंडिया यूके डियाना, ये है मकसद

मिस इंडिया यूके रह चुकीं डियाना उप्पल अब एक डॉक्यूमेंटी बनाने जा रही हैं. ये डॉक्यूमेंटी देश के बंजारा समुदाय पर होगी.

Advertisement
X
डियाना उप्पल
डियाना उप्पल

Advertisement

मिस इंडिया यूके रह चुकीं डियाना उप्पल फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक वो फिल्मों में हाथ आजमाना चाह रही हैं. खबरों की मानें तो वे भारत के नॉर्थ-वेस्टर्न भाग में रहने वाली बंजारा कॉम्यूनिटी पर एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग शुरू करेंगी.

डियाना ने हाल ही में लंदन फिल्म अकदमी से फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा पूरा किया है. साथ ही उनका रुझान भी फिल्में बनाने की ओर है. डिआना को पहले भी कई सारे ग्लैमरस रोल में देखा जा चुका है और अब वे इस नए अवतार में नजर आएंगी.

रैंप पर चलते हुए मॉडल ने कराया ब्रेस्टफीडिंग, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

डियाना राजस्थान में शूटिंग करेंगी. वो राजस्थान के बड़े शहरों जैसे जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर, में शूटिंग करेंगी. यहां पर वो तकरीबन 3 हफ्तों तक बंजारों की लाइफस्टाइल फॉलो करेंगी.

Advertisement

डिआना ने IANS को दिए गए इंटरव्यू में बताया- ''मैं बहुत करीब से बंजारों के जीवन और उनके रहन-सहन को देखेंगे. इसमें हम ये भी देखना चाहेंगे कि सरकार इनके साथ किस हद तक हैं और किस तरह से इनकी मदद कर रही हैं. साथ ही इस डॉक्यूमेंट्री में हम बंजारों की संस्कृति, सभ्यता, परम्परा वेडिंग सेरेमनी जैसी चीजों को भी शामिल करेंगे.''

Advertisement
Advertisement