कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू कर रखा है. स्टार्स लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं. स्टार्स अपने साथ फैन्स से भी लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पूनम पांडे घिर गई थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पूनम पांडे को उनके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था और पुलिस ने मॉडल के खिलाफ FIR भी दर्ज की थी. अब पूनम पांडे ने अपने खिलाफ चली खबरों पर सफाई दी है. पूनम पांडे ने गिरफ्तार होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.
पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी सफाई दी है. वीडियो में पूनम पांडे ने कहा, 'हाय दोस्तों, मैंने कल रात को एक मूवी मैराथन की. मैंने एक के बाद तीन फिल्में देखी थीं, ये कमाल की थी. मुझे कल रात से फोन आ रहे हैं कि मैं अरेस्ट हो गई हूं और मैंने ये खबरों में भी देखा है. दोस्तों, मेरे बारे में ऐसा मत लिखो. मैं घर पर हूं और बिल्कुल ठीक हूं.'
View this post on Instagram
Guys I heard I got arrested, While I was having a movie marathon last night.
लॉकडाउन के बीच भारत से अमेरिका पहुंचीं सनी लियोनी, बोलीं- यहां रहूंगी सुरक्षित
कोरोना के प्रति लोगों को कैसे जागरुक कर रहे भोजपुरी सिंगर प्रमोद कुमार
इससे पहले सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मृत्युंजय हीरेमठ ने PTI से बातचीत के दौरान बताया था- पूनम पांडे (29) और सैम अहमद बॉम्बे (46) के खिलाफ नेशनल डिजास्टर एक्ट के अंतरगत IPC की धारा 269 और 188 के तहत मुकदमा दायर किया गया है. बता दें कि धारा 269 के तहत किसी शख्स पर बीमारी और इन्फेक्शन को अपनी गैर जिम्मेदारी की वजह से फैलाने और दूसरे की जान को खतरे में डालने का आरोप लगता है. जबकि धारा 189 के तहत शख्स पर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ना करने का आरोप लगता है और आरोपित शख्स पर कार्रवाई की जाती है.