इंडिया के पहले ऑल गर्ल पॉप ग्रुप 'वीवा' की मेंबर रही मॉडल, सिंगर, सॉन्ग राइटर, परफॉर्मर नेहा भसीन का आज जन्मदिन है.
बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली नेहा फिल्म 'फैशन', 'गुंडे', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन गाने गा चुकी हैं.
सुनिए नेहा भसीन द्वारा गाए गए पांच गाने:
नेहा भसीन का बोल्ड म्यूजिक वीडियो
1. माई एपल बॉटम
2. कुछ खास है, फैशन
मोहित चौहान, नेहा भसीन
3. तेरा मेरा प्यार, मेरा तेरा प्यार
4. धुनकी धुनकी लागे, मेरे ब्रदर की दुलहन
5. अस्सलामे इश्कुम यारा