scorecardresearch
 

दो अलग दुनिया हैं मॉडलिंग व अभिनय: डायना

शीर्ष इतालवी व भारतीय डिजाइनर्स के लिए रैम्प पर चलने के बाद 'कॉकटेल' से तारिका बनीं डायना पेंटी मानती हैं कि मॉडलिंग व अभिनय दो अलग दुनिया हैं.

Advertisement
X
डायना पेंटी
डायना पेंटी

शीर्ष इतालवी व भारतीय डिजाइनर्स के लिए रैम्प पर चलने के बाद 'कॉकटेल' से तारिका बनीं डायना पेंटी मानती हैं कि मॉडलिंग व अभिनय दो अलग दुनिया हैं.

Advertisement

करियर के दोनों क्षेत्रों पर बात करते हुए डायना ने कहा, 'वे दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग हैं, वे पूरी तरह से अलग हैं . काम की प्रकृति और उसके करने के लिए आवश्यक बातों के लिहाज से वे पूरी तरह से अलग हैं.' 27 वर्षीया डायना ने 'वुमेंस हेल्थ' पत्रिका के मुखपृष्ठ के लोकार्पण अवसर पर सोमवार को कहा, 'अभिनय बहुत कुछ चाहता है. इसमें आपको शारीरिक, भावनात्मक व मानसिक रूप से डूबना पड़ता है.' डायना ने 2005 में मॉडलिंग की शुरुआत की थी.

उन्होंने भारतीय डिजाइनर्स रीना ढाका, रोहित बल, वेंडेल रॉडरिक्स के साथ काम किया है. वह कहती हैं कि जब उन्हें 'कॉकटेल' में अभिनय का अवसर मिला तो यह उनके लिए एक वरदान की तरह था. उन्होंने कहा, 'मैं एक पूरी तरह से अलग दुनिया से थी. मेरी फिल्मों की कोई पृष्ठभूमि नहीं रही है. मेरे पास न तो अभिनय का अनुभव था और न ही प्रशिक्षण. मुझे सिर्फ इतना पता था कि मुझे इम्तियाज अली व होमी अदजानिया से मिलना था.

Advertisement

मुझे नहीं पता था कि मैं उनसे कैसे बात करूंगी, लेकिन मुझे उनसे मिलना था.' डायना को फिल्म में मीरा के उनके किरदार के लिए काफी सराहा जाता है. फिल्म में सैफ अली खान व दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे.

Advertisement
Advertisement