scorecardresearch
 

मोदी को पीना चाहिए चाय का ये वाला फ्लेवर: माधुरी दीक्षित

चाय बेचने से लेकर पीएम की कुर्सी तक का सफर करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धक-धक गर्ल ने एक मशविरा दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को भी दार्जिलिंग की चाय पीनी चाहिए.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

चाय बेचने से लेकर पीएम की कुर्सी तक का सफर करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धक-धक गर्ल ने एक मशविरा दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को भी दार्जिलिंग की चाय पीनी चाहिए.

Advertisement

दरअसल अपनी दिलकश मुस्कान से करोड़ों लोगों को अपना फैन बनाने वाली ये बॉलीवुड बाला एक चाय ब्रांड के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंची थीं. मौका था एक नए क्लासिकल राग के लॉन्च का. बॉलीवुड की ये बाला खुद भी चाय की बहुत शौकीन हैं. उन्होंने कहा, 'मैं चाय की बहुत शौकीन हूं, चाय पीना मुझे बहुत पसंद है.' बातों ही बातों में उन्होंने मोदी तक को चाय का प्याला पीने का मशविरा दे डाला. माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वो अच्छा काम करेंगे. दार्जिलिंग चाय वाली ये फ्लेवर उनको जरूर पीनी चाहिए.

माधुरी किसी से डरती भी नहीं. वह कहती हैं, 'मुझे किसी से डर नहीं लगता, डर शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है. सितार माइस्त्रो निलाद्री कुमार ने अपने सितार वादन से शाम को और भी खास बना दिया.

Advertisement
Advertisement