scorecardresearch
 

विवेक ओबेरॉय की फिल्म के अलावा PM नरेंद्र मोदी पर बनी वेबसीरीज भी चर्चा में

विवेक ओबेरॉय की फिल्म के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी एक वेब सीरीज मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन की चर्चा है.26 मार्च को इस सीरीज़ का पहला ट्रेलर र‍िलीज हुआ था. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सीरीज को अप्रैल में इरोज पर स्ट्रीम किया जाना है.

Advertisement
X
महेश ठाकुर
महेश ठाकुर

Advertisement

इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति के फिल्मों की वजह से भी चर्चा में हैं. उनके राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी जबरदस्त चर्चा में हैं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया है. इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी एक वेब सीरीज की भी चर्चा है. इस सीरीज का नाम है "मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन". 26 मार्च को इस सीरीज़ का पहला ट्रेलर र‍िलीज किया गया था. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक सीरीज को अप्रैल में इरोज पर स्ट्रीम किया जाना है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पीएम नरेंद्र मोदी की ज‍िंदगी पर बनी इस सीरीज के 10 एपीसोड्स हैं. वेब सीरीज में उनके बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी को द‍िखाया गया है. सीरीज़ को डायरेक्ट किया है उमेश शुक्ला ने. उमेश इससे पहले ‘ओ माय गॉड’, ‘ऑल इज़ वेल’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. सीरीज को मिह‍िर भूटा और राध‍िका आनंद ने ल‍िखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Trailer out tomorrow 26th March 2019 look out for it! @erosnow #maheshthakur @narendramodi #bjp #bjp4india

A post shared by Mahesh Thakur (@official_mahesh_thakur) on

सीरीज में मोदी की कहानी उनकी 12 साल की उम्र से शुरू होकर प्रधानमंत्री बनने तक आती है. इसमें पीएम मोदी के जीवन के कई पड़ाव को द‍िखाया गया है. इस कहानी में मोदी के किरदार को फैसल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने निभाए हैं. पीएम मोदी के फॉलोअर्स के ल‍िए ये सीरीज एक शानदार तोहफा है, हालांकि इसका विरोध भी हो रहा है. वेबसीरीज में पीएम मोदी की पूरी लाइफ को द‍िखाया गया है.

वेब सीरिज के र‍िलीज होने को लेकर एक्टर उमेश का कहना है कि मैं थोड़ा चिंतित हूं, लेकिन साथ ही यह एक अलग मंच है. यह इंटरनेट पर आता है. मुझे नहीं लगता कि आचार संहिता उस पर लागू होती है. लेकिन, हमें नहीं पता.. हमने अभी तक रिलीज तारीख की घोषणा नहीं की है.

Advertisement
Advertisement