एक्टर-डायरेक्टर जुगल हंसराज ने अपनी पार्टनर जैसमीन से शादी कर ली है. जुगल ने मिशिगन में एक निजी कार्यक्रम में विवाह किया.
फिल्म 'मोहब्बतें' में समीर की भूमिका निभाने वाले जुगल को उनके दोस्त उदय चोपड़ा ने ट्विटर के जरिए बधाई दी. चोपड़ा ने लिखा है, 'हमारे मित्र जुगल हंसराज मिशिगन (ऑकलैंड) में कल जैसमीन के साथ शादी के बंधन में बंध गए. मैं नवविवाहित दंपति के लिए सुखमय जीवन की कामना करता हूं.'
My friend Jugal Hansraj just got married yesterday in Oakland, Michigan to Jasmine…wish the couple a very happy married life #PyaarPossible
— Uday Chopra (@udaychopra) July 7, 2014
'प्यार इंपॉसिबल' के डायरेक्टर जुगल ने हमेशा अपने निजी जीवन को लोगों से अलग रखा. इन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत 'मासूम' से एक बाल कलाकार के रूप में किया था. इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और शबाना आजमी ने भी अभिनय किया था.युवा अभिनेता के रूप में उन्होंने 1994 में पहली फिल्म उर्मिला मातोंडकर के साथ 'आ गले लग जा' की. हंसराज ने 2008 में यशराज फिल्म्स और वाल्ट डिज्नी स्टूडियो की सहायता से रोड साइड रोमियो बनाया.