scorecardresearch
 

शादी के बंधन में बंध गए जुगल हंसराज, मिशि‍गन में की अपनी पार्टनर जैसमीन से शादी

एक्टर-डायरेक्टर जुगल हंसराज ने अपनी पार्टनर जैसमीन से शादी कर ली है. जुगल ने मिशिगन में एक निजी कार्यक्रम में विवाह किया.

Advertisement
X
जुगल हंसराज
जुगल हंसराज

एक्टर-डायरेक्टर जुगल हंसराज ने अपनी पार्टनर जैसमीन से शादी कर ली है. जुगल ने मिशिगन में एक निजी कार्यक्रम में विवाह किया.

Advertisement

फिल्म 'मोहब्बतें' में समीर की भूमिका निभाने वाले जुगल को उनके दोस्त उदय चोपड़ा ने ट्विटर के जरिए बधाई दी. चोपड़ा ने लिखा है, 'हमारे मित्र जुगल हंसराज मिशि‍गन (ऑकलैंड) में कल जैसमीन के साथ शादी के बंधन में बंध गए. मैं नवविवाहित दंपति के लिए सुखमय जीवन की कामना करता हूं.'

'प्यार इंपॉसिबल' के डायरेक्‍टर जुगल ने हमेशा अपने निजी जीवन को लोगों से अलग रखा. इन्‍होंने अपने कॅरियर की शुरुआत 'मासूम' से एक बाल कलाकार के रूप में किया था. इस फिल्‍म में नसीरूद्दीन शाह और शबाना आजमी ने भी अभिनय किया था.

युवा अभिनेता के रूप में उन्होंने 1994 में पहली फिल्म उर्मिला मातोंडकर के साथ 'आ गले लग जा' की. हंसराज ने 2008 में यशराज फिल्म्‍स और वाल्ट डिज्नी स्टूडियो की सहायता से रोड साइड रोमियो बनाया.

Advertisement
Advertisement