scorecardresearch
 

'मोहल्ला अस्सी' में दी गालियों को लेकर सनी देओल के खिलाफ एफआईअार दर्ज

बनारस के इर्द गिर्द घूमती चर्चित आगामी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' विवादों में आ घिरी है. फिल्म के डायरेक्टर चन्द्र प्रकाश द्विवेदी और एक्टर सनी देओल के खिलाफ वाराणसी पुलिस को शिकायत की गई है कि फिल्म के डायलॉग में जरूरत से ज्यादा गालियां इस्तेमाल की गई हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' में सनी देओल
फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' में सनी देओल

बनारस के इर्द गिर्द घूमती चर्चित आगामी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' विवादों में आ घिरी है. फिल्म के डायरेक्टर चन्द्र प्रकाश द्विवेदी और एक्टर सनी देओल के खिलाफ वाराणसी पुलिस को शिकायत की गई है कि फिल्म के डायलॉग में जरूरत से ज्यादा गालियां इस्तेमाल की गई हैं.

Advertisement

सर्वजन जाग्रति संस्था ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि फिल्म न सिर्फ नैतिक आचारों का उल्लंघन करती है, बल्कि वाराणसी को काफी दयनीय स्थिति में दर्शाती है.

इस सामाजिक संस्था ने यह शिकायत रविवार को भेलूपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. एक शिकायतकर्ता के अनुसार, 'यह फिल्म धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाती है, और हम इसे रिलीज नहीं होने दे सकते.'

यह फिल्म प्रख्यात हिंदी लेखक काशीनाथ सिंह के उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित है. इसकी स्टारकास्ट में रवि किशन और साक्षी तंवर भी शामिल हैं. सनी देओल ने फिल्म में एक संस्कृत अध्यापक और रूढ़िवादी धार्मिक पंडित के रूप में लीड रोल निभाया है, जबकि साक्षी तंवर उनकी पत्नी के किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement