सनी देअोल की चर्चित फिल्म 'मोहल्ला असी' का ट्रेलर लीक हो गया है. यूट्यूब पर जारी किया गया यह ट्रेलर काफी विवादित नजर आ रहा है.
वाराणसी के टूरिजम के मौजूदा हाल को बयां करने वाली फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' की कहानी काशीनाथ सिंह के हिंदी उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर बेस्ड है. फिल्म के लीक हुए ट्रेलर में कई बोल्ड सीन्स के अलावा आपत्तिजनक डायलॉग भी शामिल हैं.
ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन में भगवान शिव अपने भक्त को गाली देते नजर आ रहे हैं. यही नहीं अपने फिल्मी करियर में कभी भी गाली ना देने वाले एक्टर सनी देओल भी इस फिल्म में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साक्षी तंवर और रवि किशन भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.
देखें फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का ट्रेलर: