भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन इन दिनों इमरान हाशमी को ट्रेनिंग दे रहे हैं. अब आपके मन सवाल उठ रहे होंगे कि एक क्रिकेटर का बॉलीवुड से क्या लेना-देना?
दरअसल, अजहर की लाइफ पर बन रही फिल्म में इमरान हाशमी काम कर रहे हैं, इसलिए वे अजहरुद्दीन से ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. आज कल दोनों एक साथ काफी समय बिता रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर टोनी डी सूजा ने इस खबर की पुष्टि की है.
टोनी ने कहा कि वह नहीं चाहते कि क्रिकेट खेलते खिलाड़ी के लिए डुप्लीकेट का सहारा लिया जाए. वे चाहते हैं कि अजहरुद्दीन के किरदार में इमरान नेचुरल दिखें.
इमरान हाशमी की पिछली फिल्में 'घनचक्कर' और 'ऊंगली' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. अब देखना होगा कि इस बायोपिक को दर्शक कितना पसंद करते हैं.