scorecardresearch
 

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे अब्बास करेंगे फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे अब्बास तेलुगू फिल्म 'इदारिकी कोटेगा' से जल्दी ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे अब्बास तेलुगू फिल्म 'इदारिकी कोटेगा' से जल्दी ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं.

Advertisement

एक बयान में निर्माताओं ने कहा है कि वे इस फिल्म के लिए वह बाकी कलाकारों का चयन कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन के. सुरेश बाबू करेंगे, जिसमें अब्बास तीन एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'दो एक्ट्रेस का चयन हो चुका है, तीसरी एक्ट्रेस की तलाश जारी है. तीसरी एक्ट्रेस के मिलते ही फिल्म की अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी जाएगी.'

यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के लॉन्च के मौके पर अब्बास के पिता अजहरुद्दीन भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement