भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे अब्बास तेलुगू फिल्म 'इदारिकी कोटेगा' से जल्दी ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं.
एक बयान में निर्माताओं ने कहा है कि वे इस फिल्म के लिए वह बाकी कलाकारों का चयन कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन के. सुरेश बाबू करेंगे, जिसमें अब्बास तीन एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'दो एक्ट्रेस का चयन हो चुका है, तीसरी एक्ट्रेस की तलाश जारी है. तीसरी एक्ट्रेस के मिलते ही फिल्म की अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी जाएगी.'
यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के लॉन्च के मौके पर अब्बास के पिता अजहरुद्दीन भी शामिल हो सकते हैं.