scorecardresearch
 

कंगना रनौत के सपोर्ट में को-स्टार, कहा- एक्ट्रेस ने हुकूमत नहीं की

Manikarnika row एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब कंगना रनौत के सपोर्ट में आ गए हैं. उन्होंने फिल्म में सदाशिव राव का किरदार निभाया था. फिल्म को लेकर विवाद जारी है.

Advertisement
X
मोहम्मद जीशान अयूब
मोहम्मद जीशान अयूब

Advertisement

बॉलीवुड की लेडी सिंघम कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश और कंगना रनौत के बीच डायरेक्शन क्रेडिट को लेकर जंग जारी है. फिल्म में काशीबाई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मिस्टी चक्रवर्ती ने भी कंगना पर गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि कंगना ने उनका रोल छोटा कर दिया.

लेकिन एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब कंगना के सपोर्ट में आ गए हैं. उन्होंने फिल्म में सदाशिव राव का किरदार अदा किया था. उन्होंने कहा कि कंगना ने कोई हुकूमत नहीं की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "कंगना ने मुझे फिल्म में मेरी भूमिका के बारे में पहले ही बताया था. साथ ही ये भी कि मूवी में मेरा रोल कितना लंबा है. मैंने केवल छह दिनों तक शूटिंग की. कंगना ने मुझे स्पष्ट रूप से बताया था कि मेरी भूमिका क्या होगी, इसलिए मुझे पता था कि मुझे क्या उम्मीद रखनी है.

Advertisement

''एक अभिनेता को बुरा लगता है, जब उसका सीन काट दिया जाता है, लेकिन निर्देशक के पास इसके कारण भी होते हैं. मेरी पहले की फिल्मों में 90 प्रतिशत रोल एडिट किए गए. इससे बहुत बुरा लगता है क्योंकि उस प्रोजेक्ट में आप अपना टाइम और एनर्जी देते हैं.'

View this post on Instagram

The Signature is Class. Pant suit : @osmanstudio Hair : Haseena Shaikh Make Up : Albert Chettiar Styled by @stylebyami

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Rocking the uber-chic. Dress: @stellamccartney Bag : @dior Overcoat : @burberry #KanganaRanaut #airportdiaries✈️ #Airportfashion

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Hold your Hearts! #KanganaRanaut Scorching the ramp for Anushree Reddy at #LakmeFashionWeek2019 #LFWSR19 Styled by @stylebyami #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

The Queen Stuns as she gets ready to be a showstopper for Anushree Reddy at #LakmeFashionWeek2019 #LFWSR19 Styled by @stylebyami #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

उन्होंने कहा, 'मुझे सोनू सूद के जाने के बाद बुलाया गया. कंगना ने मुझे सुबह और शाम बुलाया. मैं पहले से ही एनडी स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था. जब मैं गया तो मुझे बताया गया कि सोनू सूद ने सिम्बा के लिए दाढ़ी रखी थी, इसलिए वो इस किरदार के लिए फिट नहीं थे. और उन्हें डेट को लेकर कुछ इश्यू भी थे.'

Advertisement

बता दें कि पहले सदाशिव राव का किरदार सोनू सूद निभा रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ दी. ऐसी खबरें हैं कि फिल्म में सोनू का किरदार 100 मिनट का था जबकि कंगना उसे सिर्फ 60 मिनट का करना चाहती थीं. क्रिश ने आरोप लगाया था कि वो सदाशिव के किरदार को इंटरवेल से पहले मार देना चाहती थीं. वो हिस्ट्री के साथ छेड़छाड़ कर रही थीं.

Advertisement
Advertisement