scorecardresearch
 

कोरोना संक्रमित मोहिना को दोस्तों ने दिया स्पेशल मैसेज, Get Well Soon

एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह अपने पति सुयश और उनके पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड में रहती है. उनके पति उत्तराखंड के पॉलिटिशियन हैं. उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

Advertisement
X
एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह
एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इस समय मोहिना और उनका पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में उनके दोस्तों ने एक स्पेशल मोहिना और उनके परिवार को दिया है. मोहिना ने खुद इस स्पेशल मैसेज की फोटो शेयर की हैं.

दोस्तों ने दिया स्पेशल मैसेज

मैसेज में आप उनके बहुत से दोस्तों को पेपर लेकर खड़े देख सकते हैं. उन सभी के पेपर्स पर कुछ ना कुछ लिखा हुआ है. पूरा मैसेज असल में है- जल्दी ठीक हो जाओ मोहिना, सुयश और परिवार. आप सभी को ढेर सारा प्यार. इस मैसेज की फोटो शेयर करते हुए मोहिना ने लिखा, 'दोस्तों..' और हार्ट इमोजी भी बनाई. साथ ही उन्होंने अपने सारे दोस्तों को इस पोस्ट में टैग किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Guysssss ♥️ @shampagopikrishna999 @bertdsou @mehtaamey @varunkalra93 @wanvariprerna @iamkhalidkhan @pratagonist @alwayshungryzee @suyeshrawat

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

कोरोना पॉजिटिव पाया गया था मोहिना का परिवार

बता दें कि मोहिना अपने पति सुयश और उनके पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड में रहती है. उनके पति उत्तराखंड के पॉलिटिशियन हैं. मोहिना ने आजतक से बातचीत के दौरान अपने हेल्थ अपडेट दिए थे. उन्होंने बताया था, 'हां ये सच है कि मैं और मेरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी हम सब हॉस्पिटल में ही हैं, लेकिन डॉक्टर्स ने बताया है कि हम सभी में वायरस के लक्षण बहुत हल्के हैं. इसलिए उम्मीद है कि हम सब जल्द ही ठीक हो जाएंगे.'

बासु चटर्जी ने 7 बार जीता था फिल्मफेयर, यादगार है उनका ये फिल्मी सफर

इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में फैंस को प्यार और प्रार्थना के लिए धन्यवाद दिया था. मोहिना ने लिखा- 'सो नहीं पा रही. घर पर ये दिन हम सभी के लिए मुश्किल रहे हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि सब जल्द ठीक हो जाए. हमारे पास कोई अधिकार नहीं है कि हम किसी भी चीज को लेकर शिकायत करें, क्योंकि बाहर ऐसे कई लोग हैं जो हमसे भी ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं. मैं आप सभी को उन मैसेज, प्यार और प्रार्थना के लिए धन्यवाद करती हूं. ये हमारा हौसला बांधे रख रहे हैं. मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करती हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

For what do we Strive? At the end of the day We just scamper to Survive. Thank you for the lovely picture and the lovely use of your time right now @sahil_saxena_ #staysafe #fightcoronavirus💪 #indiafightscorona

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

View this post on Instagram

🙏🏽

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

हिमांशी खुराना का नया वीडियो सॉन्ग तमाशा रिलीज, दिखा दर्दभरा प्यार

याद दिला दें कि अक्टूबर 2019 में मोहिना ने सुयश रावत संग शादी की थी और सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को भी अलविदा कह दिया. उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी, जिसके बाद वे उत्तराखंड शिफ्ट हो गई थीं और वहीं अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही थीं.

Advertisement
Advertisement