scorecardresearch
 

रॉयल वेडिंग करेंगी ये रिश्ता फेम मोहिना, ये डिजाइनर बनाएगा शादी का जोड़ा

बॉलीवुड डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के काम के चर्चे हर जगह है. खबर है कि टीवी एक्ट्रेस और डांसर मोहि‍ना सिंह भी अपनी शादी में सब्यासाची के बनाए जोड़े को पहनने वाली हैं.

Advertisement
X
मोहेना सिंह
मोहेना सिंह

Advertisement

बॉलीवुड डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के काम के चर्चे हर जगह है. सब्यासाची ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जैसी फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस के शादी के ऑउटफिट बना चुके सब्यासाची के बनाए डिजाइनर कपड़ें पहनना हर दुल्हन का सपना है. खबर है कि टीवी एक्ट्रेस और डांसर मोहि‍ना सिंह भी अपनी शादी में सब्यासाची के बनाए जोड़े को पहनने वाली हैं.

मोहि‍ना ने फरवरी 2019 में अपने बॉयफ्रेंड सुयश रावत से गोवा में सगाई की थी. अब वे अक्टूबर में अपनी रॉयल वेडिंग के लिए तैयार हैं. ये शादी खास है क्योंकि रेवा परिवार में किसी राजकुमारी की शादी लगभग 100 सालों के बाद हो रही है. स्पॉटबॉय की खबर की माने तो मोहि‍ना सब्यासाची दुल्हन बनने जा रही हैं. अपनी रॉयल शादी के लिए मोहि‍ना राजपूती पोशाक पहनेंगी.

View this post on Instagram

Advertisement

I didn’t need many words... your smile was enough for me to see who you are. Happy Birthday @suyeshrawat Can’t wait to spend all of them with you.

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

मोहि‍ना ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, 'ये सच है कि मैं अपनी शादी के दिन राजपूती पोशाक पहनूंगी और वो अभी तैयार हो रही है. हालांकि मैं अभी डिजाइनर का नाम नहीं बताना चाहूंगी. मैं अपनी दादी और मां की शादी की तस्वीरें देखकर बड़ी हुई हूं और उन्हें देखकर मुझे हमेशा उत्साह महसूस हुआ है. अपनी शादी ही नहीं बल्कि बाकी फंक्शन्स में भी मैं रॉयल ऑउटफिट्स ही पहनूंगी.'

बता दें कि मोहि‍ना की शादी 14 अक्टूबर को होने वाली है. मोहि‍ना और उनके मंगेतर सुयश फिलहाल अपने सिंगलहुड को खुलकर जीने में लगे हुए हैं. अगस्त में मोहि‍ना दोस्तों संग एम्स्टर्डम के ट्रिप पर गई थीं. उन्होंने ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. मोहि‍ना को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने काम के लिए जाना जाता है.

Advertisement
Advertisement