फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर अपनी अगली फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका में शुरू करेंगे. गोवारीकर ने फिल्म के सह-निर्माण के लिए डिजनी इंडिया से हाथ मिलाया है. फिल्म का निर्देशन गोवारीकर ही करेंगे. रितिक रोशन अभिनीत इस फिल्म से मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 की दूसरी उपविजेता पूजा हेगड़े बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करेंगी.
फिल्म का पहला शेड्यूल सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि लिए हुए, जो दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगा. रितिक-गोवारीकर 'जोधा अकबर' के बाद अब 'मोहनजोदड़ो' के लिए एकजुट हुए हैं. यह साथ में उनकी दूसरी फिल्म होगी. फिल्म का निर्माण उनका प्रोडक्शन आशुतोष गोवारीकर प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड (एजीपीपीएल) और डिजनी इंडिया करेगा.
फिल्म निर्माता और गोवारीकर की पत्नी सुनीता गोवारीकर ने कहा, 'हमारी पिछली फिल्मों में हमेशा से ही यूटीवी और एजीपीपीएल के बीच एक नैसर्गिक रचनात्मक तालमेल रहा है. इस बार डिजनी से अपने सहयोग के जरिए हमारा परिवारों का मनोरंजन करने पर और ज्यादा ध्यान रहेगा और सबसे बढ़कर, मैं डिजनी टीम के साथ दोबारा काम करने के लिए बेताब हूं.'