मोहित सहगल और सनाया ईरानी जो टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में अपने दोस्त गौतम हेगड़े की बर्थडे पार्टी से तस्वीर साझा की, जिसके बाद से वो चर्चा में बने हुए हैं. फोटो में वो अपने सेलेब दोस्तों करण वाही, बरुन सोबती, आशा नेगी, ऋद्धि डोगरा, अक्षय डोगरा के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए.
मोहित सहगल ने पोस्ट कर लिखा ये
फोटो शेयर करते हुए मोहित ने लिखा- हैप्पी लॉकडाउन बर्थडे मेरे स्वीट और प्रिय दोस्त. 🎂 😷 तेरे बर्थडे पर कुछ तो अलग होना था. उम्मीद है कि हमने सारे इंस्ट्रक्शन फॉलो किए. जूते घर के बाहर खोलना, अंदर घुसने से पहले हाथों को सैनिटाइज करना, हमेशा मास्क पहनना. पर मास्क के चक्कर में केक तो खाया ही नहीं. कोई बात नहीं. तुम्हारा दिन अच्छा हो. उम्मीद है कि आने वाला साल तुम्हारे के लिए अच्छा हो. बहुत सारी खुशियां लेकर आए. love you my friend... always 😘 🤗♥️
View this post on Instagram
सुपरस्टार मां के दबाव पर ट्विंकल ने रखा इंडस्ट्री में कदम, फ्लॉप देने के बाद छोड़ा बॉलीवुड
अब खुद को पंजाब की कटरीना कैफ नहीं मानती शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात
View this post on Instagram
Advertisement
लेकिन इन सब के बावजूद पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखीं. सभी स्टार्स साथ-साथ खड़े होकर पोज दे रहे थे. सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल किए जा रहे हैं. वहीं सनाया इरानी ने भी केक कटिंग की फोटोज शेयर की हैं. केक कटिंग के दौरान सनाया मास्क पहने नहीं दिखीं.
मोहित और सनाया की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों शो मिले जब हम तुम के सेट पर मिले थे. शो में सनाया मोहित के अपोजिट रोल में थीं. यहीं से उनके बीच प्यार शुरू हुआ. 25 जनवरी 2016 को कपल ने गोवा में शादी कर ली. दोनों की शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई थी.