scorecardresearch
 

मोहित सूरी की श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ और रितेश देशमुख स्टारर एक विलेन ने कमाए 100 करोड़

मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन ने  गुरुवार को 100 करोड़ की कमाई वाले क्लब में एंट्री कर ली है. श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की एक्टिंग से सजी इस फिल्म ने अब तक 101.32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी.

Advertisement
X
फिल्म एक विलेन का पोस्टर. डायरेक्टर मोहित सूरी ने आशिकी2 के बाद फिर एक बार सुपरहिट फिल्म दी
फिल्म एक विलेन का पोस्टर. डायरेक्टर मोहित सूरी ने आशिकी2 के बाद फिर एक बार सुपरहिट फिल्म दी

मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन ने  गुरुवार को 100 करोड़ की कमाई वाले क्लब में एंट्री कर ली है. श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की एक्टिंग से सजी इस फिल्म ने अब तक 101.32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी.

Advertisement

 

एक विलेन एक गुंडे गुरु की कहानी है. गुरु एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है. मगर तभी उनकी लाइफ में एक कॉमन मैन से दिखते विलेन की एंट्री हो जाती है और उनकी दुनिया उलट पुलट हो जाती है.
पढ़ें फिल्म एक विलेन का रिव्यू

फिल्म में सभी की एक्टिंग उम्दा है. खासतौर पर विलेन के रोल में रितेश देशमुख की. रितेश ने लगातार तीसरे साल 100 करोड़ कमाई वाली फिल्म दी है. साल 2012 में मल्टीस्टारर हाउसफुल2 ने 100 करोड़ कमाए थे. साल 2013 में ग्रैंड मस्ती के जरिए ये कारनामा हुआ. और अब एक विलेन ने हैट्रिक पूरी कर दी.
देखें एक विलेन का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement