scorecardresearch
 

मलंग में कास्ट करने से पहले मोहित सूरी ने आदित्य को दी थी ये सलाह

डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताया कि आदित्य रॉय कपूर उनसे श‍िकायत करते थे कि वे सभी के साथ काम करते हैं लेकिन उसके साथ नहीं. आदित्य अपना करियर रीशेप करना चाहते थे और इसलिए उसने ट्रांसफॉर्मेशन देने का आग्रह किया था.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर

Advertisement

आश‍िकी 2, हाफ गर्लफ्रेंड, हमारी अधूरी कहानी जैसी रोमांट‍िक मूवीज देने के बाद डायरेक्टर मोहित सूरी इस बार एक थ्र‍िलर जॉनर की फिल्म मलंग लेकर आ रहे हैं. मलंग का ट्रेलर और इसके गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की केमिस्ट्री जबरदस्त है. इनकी पेयरिंग के अलावा फिल्म में आदित्य की फिजीक भी देखने लायक है. लेकिन क्या आपको पता है कि मलंग में कास्ट किए जाने के लिए आदित्य को डायरेकठटर की सलाह माननी पड़ी थी.

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने आदित्य के साथ हुई बातचीत पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 2017 में हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म आने के बाद आदित्य उनसे श‍िकायत कर रहा था कि मोहित सभी के साथ काम करते हैं लेकिन उसके साथ नहीं. उन्होंने बताया कि आदित्य अपना करियर रीशेप करना चाहते थे और इसलिए उसने ट्रांसफॉर्मेशन देने का आग्रह किया था. हालांकि उन्होंने आदित्य को खुद का चार्ज लेने की सलाह दी और कहा कि आदित्य को अपने ऊपर काम करना होगा. मोहित ने कहा कि जब तक आदित्य खुद को रियल लाइफ में चेंज नहीं करते तब तक वे खुद भी उसे स्क्रीन पर बदलाव नहीं दे पाएंगे.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र, करण जौहर ने किया डेट का ऐलान

आदित्य पर मोहित सूरी के एडवाइस का असर हम सबके सामने है. मलंग में आदित्य की बॉडी शेप और उनके एब्स उन्हें जबरदस्त लुक दे रहे हैं. उनकी फिजीक कमाल की लग रही है. कैरेक्टर के मुताबिक भी वे बिल्कुल फिट लग रहे हैं.

Bigg Boss 13: हिमांशी की बातों को अरहान ने बताया गलत, कहा- सिद्धार्थ-रश्मि की दोस्ती से नहीं कोई दिक्कत

फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं आदित्य

चर्चा है कि फिल्म की टीम में डायटिश‍ियंस भी हैं और आदित्य की फिटनेस बरकरार रखने के लिए ऑन-बोर्ड ट्रेनर्स भी हैं. मोहित की मानें ने आदित्य ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और इस रोल में जी-जान लगा दी है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनीं मलंग 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. इसमें आदित्य और दिशा पाटनी के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement