scorecardresearch
 

एकता कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड पर मोहित सूरी ने काम किया शुरू

डायरेक्टर मोहित सूरी अब एकता कपूर के बालाजी मोशन पिचर्स की आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर काम करेंगे. इस फिल्म की कहानी चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित है.

Advertisement
X
एकता कपूर और मोहित सूरी
एकता कपूर और मोहित सूरी

डायरेक्टर मोहित सूरी अब एकता कपूर के बालाजी मोशन पिचर्स की आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर काम करेंगे. इस फिल्म की कहानी चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित है.

Advertisement

एकता कपूर और मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' ने 100 करोड़ कमाने के बाद फिर से एक बार टीम के रूप में आए है साथ ही चेतन भगत '5 पॉइंट समवन' और '2 स्टेट्स' के सफलता के बाद 'हाफ गर्लफ्रेंड' लेकर आए है.

यह नॉवल एक ऐसे लड़के की प्यार की कहानी है जो की बिहारी बोलता है पर इंग्लिश नहीं बोल पाता और उसे प्यार होता है एक ऐसी लड़की से जो इंग्लिश बोलती है. सूत्रों की माने तो मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' सफलतापूर्वक सभी जगह प्रदर्शित हो चुकी है. अब निर्देशक मोहित सूरी अपनी अगली फिल्म पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते है और इस युवा लव स्टोरी को कमर्शियल बनाना चाहते है.

ख़बरों के मुताबिक ​फिल्म के मेकर्स ने स्क्रिप्ट बहुत ही सटीक रखी है और फिल्म की कास्टिंग भी लगभग होने को है. ​

Live TV

Advertisement
Advertisement