scorecardresearch
 

चेतन भगत की 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर फिल्म का डायरेक्शन करेंगे मोहित सूरी

डायरेक्टर मोहित सूरी मशहूर उपन्यासकार चेतन भगत के आगामी उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. यह उपन्यास एक बिहारी लड़के के समाज के उच्च तबके की एक लड़की के प्यार में पड़ने की कहानी है.

Advertisement
X
उपन्यास लेखक चेतन भगत की फाइल फोटो
उपन्यास लेखक चेतन भगत की फाइल फोटो

डायरेक्टर मोहित सूरी मशहूर उपन्यासकार चेतन भगत के आगामी उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. यह उपन्यास एक बिहारी लड़के के समाज के उच्च तबके की एक लड़की के प्यार में पड़ने की कहानी है.

Advertisement

चेतन भगत ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'यह घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं कि (आशिकी 2, एक विलेन) के निर्देशक मोहित सूरी मेरी किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगे.'

 

गौरतलब है कि यह भगत के उपन्यासों पर बनने वाली छठी फिल्म होगी. इससे पहले उनके उपन्यास 'फाइव प्वाइंट समवन (3 इडियट्स), 'वन नाइट एट द कॉल सेंटर' (हेलो), 'द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' (काय पो चे) और '2 स्टेट्स : द स्टोरी ऑफ माय मेरिज' (2 स्टेट्स) पर फिल्में बन चुकी हैं.

बताया जाता है कि मोहित फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू कर सकते हैं. फिल्म के लिए कलाकारों के नाम अभी तय नहीं हुए हैं.

Advertisement
Advertisement