scorecardresearch
 

'एक विलेन' के नए पोस्टर में रितेश देशमुख का खलनायक अवतार!

मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'एक विलेन' में सिद्धार्थ, श्रद्धा और रितेश देशमुख
फिल्म 'एक विलेन' में सिद्धार्थ, श्रद्धा और रितेश देशमुख

मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

पोस्टर में जहां सिद्धार्थ और श्रद्धा कपूर एक दूसरे के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं, वहीं रितेश देशमुख पहली बार इस फिल्म के किसी पोस्टर में विलेन के लुक में दिख रहे हैं. इस पोस्टर में चैट वाले स्माइली का नकारात्मक इस्तेमाल साफ दिखता है. वैसे फिल्म में विलेन कौन है, यह तो 27 जून के बाद ही पता चलेगा. फिल्म के इस पोस्टर को रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है.

 

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी फिल्म्स की 'एक विलेन' के गाने हिट हो चुके हैं. गानों के साथ फिल्म के ट्रेलर को भी यू-ट्यूब पर खासा पसंद भी किया जा रहा है. इस फिल्म के टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की प्रेम कहानी दिखाई गई है, वहीं एकदम से सबकुछ बदलता भी नजर आता है. फिल्म में रितेश देशमुख भी हैं.

Advertisement
Advertisement