scorecardresearch
 

ये रिश्ता के कार्तिक-नायरा ने किया रोमांटिक डांस, वीडियो वायरल

बता दें कि मोहसिन और शिवांगी को अपनी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री के लिए जाना जाता है. फैंस को दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद आती है. असल जिंदगी में शिवांगी और मोहसिन स्टार्स के डेटिंग की खूब खबरें आईं.

Advertisement
X
कार्तिक-नायरा
कार्तिक-नायरा

Advertisement

लॉकडाउन के कारण इन दिनों टीवी और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री का काम बंद है. टीवी पर पुराने शोज दिखाए जा रहे हैं. फैंस अपने शोज को और स्टार्स को काफी मिस भी कर रहे हैं. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्टार्स मोहसिन खान और शिवांगी जोशी (कार्तिक-नायरा) की जोड़ी को भी फैंस काफी याद कर रहे हैं. ऐसे में मोहसिन खान ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

कार्तिक-नायरा का रोमाटिंक डांस

वीडियो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी रोमांटिक डांस रिहर्सल करते दिख रहे हैं. सॉन्ग है सलमान खान की फिल्म भारत का चाशनी. दोनों साथ में डांस करते हुए काफी अच्छे लग रहे हैं. दोनों केमिस्ट्री जबरदस्त है. शिवांगी-मोहसिन की जोड़ी को देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. मोहसिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-चाशनी रिहर्सल.

Advertisement

View this post on Instagram

Chaashni..rehearsals

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

लॉकडाउन में आइब्रो बढ़ने से परेशान कृति खरबंदा, दिया कोविड ब्रोज नाम

मलंग स्टार्स संग दिशा पाटनी की वर्चुअल मीट‍िंग, शेयर की फोटो

बता दें कि मोहसिन और शिवांगी को अपनी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री के लिए जाना जाता है. फैंस को दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद आती है. असल जिंदगी में शिवांगी और मोहसिन स्टार्स के डेटिंग की खूब खबरें आईं. लेकिन कुछ समय पहले खबरें आई थीं की दोनों का ब्रेकअप हो गया है. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. हालांकि, न मोहसिन न शिवांगी दोनों में से किसी ने भी इस पर अभी तक कुछ कहा नहीं है.

शो में बात करें तो बता दें कि दोनों पति-पत्नी के रोल में हैं. दोनों को एक बेटा भी है, जिसका नाम है कायरव.

Advertisement
Advertisement