फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के बाद श्रीदेवी ने फिल्म 'मॉम' के साथ बॉलीवुड में वापसी की है. इस फिल्म को ना सिर्फ दर्शक बल्कि क्रिटिक्स की भी खूब सराह रहे हैं. रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को मॉम ने बॉक्स ऑफिस पर 2.90 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. और रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने शनिवार तक 5.08 करोड़ की कलेक्शन की है. इस तरह फिल्म ने दो दिन में 7.98 करोड़ रु की कमाई दर्ज करवाई है.
इंडिया में 1350 स्क्रीन्स और ओवरसीज में 456 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई मॉम को हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' से जबरदस्त टक्कर मिल रही है.
#Mom witnesses 75.17% growth on Sat... EXCELLENT trending... Sun should be higher... Fri 2.90 cr, Sat 5.08 cr. Total: ₹ 7.98 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2017
श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' की ओपनिंग डे कलेक्शन 2.5 करोड़ रु रही थी लेकिन 'वर्ड ऑफ माउथ' की बदौलत दुनियाभर में ये फिल्म 40 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. अब देखना ये है क्या श्रीदेवी की मॉम इंग्लिश विंग्लिश का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होगी या नहीं.#SpidermanHomecoming takes the lead... Thu previews 3 cr, Fri 10 cr. Total: ₹ 13 cr [Note: GrossBOC]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2017
'मॉम' फिल्म देवकी नाम की एक ऐसी औरत की कहानी है जो अपने पति और दो बेटियों संग खुशहाल जिंदगी जी रही होती है. हालांकि देवकी और उसकी बड़ी बेटी में कुछ अनबन रहती है तभी एक बड़ा हादसा देवकी की जिंदगी में क्या सही है क्या गलत में से किसे चुनना है ये तय करने की कगार पर उसे खड़ा कर देता है.
Movie Review: “Mom” से पंगा मत लेना