फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रीदेवी एक बार फिर एक दमदार रोल में नजर आने वाली हैं. श्रीदेवी अपनी फिल्म 'मॉम' के साथ फिर पर्दे आने को तैयार हैं.
श्रीदेवी ने ट्विटर के जरिए अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया. पोस्टर में श्रीदेवी इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही पोस्टर पर मां शब्द अलग-अलग भाषाओं में लिखा है.
When a woman is challenged... Here's presenting the first look of MOM. #MOMFirstLook pic.twitter.com/taaJBeDH1d
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) March 14, 2017
इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. 'मॉम' को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और जॉर्जिया की लोकेशन पर की गई है.
आपको बता दें कि यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी. रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी.