क्या आप जानते हैं बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे की मां उनसे क्या चाहती हैं? इस सवाल का जवाब खुद पूनम पांडे ने ट्वीट करके दिया है.
उन्होंने अपनी मां के बारे में कई ट्वीट किए. पूनम पांडे ने ट्वीट कर लिखा, 'जब मैंने मेरी मां से पूछा कि वह क्या चाहती हैं तो उन्होंने कहा, कपड़े पहना करो और बाथरूम सेल्फी मत लिया करो.'
When i asked my Mother #WhatMothersWant
...she said.. Keep your clothes on and take no bathroom selfies!
— Poonam Pandey
(@iPoonampandey) May 9,
2015
इस ट्वीट के बाद पूनम ने ट्वीट कर लिखा, 'फिर मैंने अपनी मां से कहा ठीक है बाथरूम सेल्फी नहीं तो क्या बेडरूम सेल्फी तो ले सकती हूं?, उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दी.'
I asked my Mom again!! if not bathroom selfies...does Bedroom selfies are Allowed?
She started giving me Gaalis..;P
#WhatMothersWant
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) May 9,
2015
पूनम ने एक और ट्वीट में अपनी मां के लिए प्यार का इजहार करते हुए कहा, 'मां मुझे डायटिंग के लिए रोकती हैं, बाथरूम फोटो को पोस्ट करने से रोकती हैं, कपड़ों को पहनकर कुकिंग करने को कहती हैं, लेकिन मैं उनकी बात नहीं मानती लेकिन फिर भी मैं उनसे प्यार करती हूं.'
I love it when my
Mom tells me
Stop dieting
Don't post bathroom Pix
Cook with clothes
on
Though I don't listen to her but I love her....
— Poonam Pandey
(@iPoonampandey) May 10,
2015