scorecardresearch
 

जब निशाने पर आया बॉलीवुड, फिल्मों के नाम से लेकर कंटेंट पर मचा बवाल

कई मौकों पर बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बवाल काटा गया है. कई मौकों पर फिल्मों पर जबरदस्त राजनीति देखने को मिली है. आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं-

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी बॉयोपिक
पीएम नरेंद्र मोदी बॉयोपिक

Advertisement

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बॉलीवुड को सबसे बड़ा माना जाता है. लेकिन ये एक ऐसी इंडस्ट्री रही है जिसने मनोरंजन तो करोड़ों लोगों का किया है, लेकिन कई बार विवादों में भी फंसती दिखी है. अगर बात सिर्फ पिछले कुछ सालों की हो, तो देखने को मिलता है कि कई मौकों पर बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बवाल काटा गया है. कई मौकों पर फिल्मों पर जबरदस्त राजनीति देखने को मिली है. आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉयोपिक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बॉयोपिक बने, इससे शायद ही किसी को तकलीफ हो. लेकिन अगर एक ऐसी बॉयोपिक को चुनाव से ठीक पहले रिलीज करने की बात हो, तो बवाल तो खड़ा होगा ही. ऐसा ही कुछ देखने को मिला विवेक ओबेरॉय की इस फिल्म के साथ. पीएम मोदी की बॉयोपिक को पहले 2019 के लोकसभा चुनावों के बीच रिलीज करने की तैयारी थी. ये वो वक्त था जब चुनाव के परिणाम भी घोषित नहीं हुए थे. ऐसे में विपक्ष ने भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया था. आरोप लगे थे कि इस फिल्म के जरिए जनता को प्रभावित करने की कोशिश होगी. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बाद में चुनाव आयोग ने फिल्म रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था.

Advertisement

पानीपत को लेकर देश में हंगामा

आशुतोष गोवारिकर की महत्वकांक्षी फिल्म पानीपत को भी विवादों में फंसा देखा गया था. फिल्म को लेकर देश के कई हिस्सों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए थे. कई राज्यों में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने तक की मांग उठ रही थी. दरअसल ऐसे आरोप लगे थे कि पानीपत में राजा सूरजमल को खराब छवि में दिखाया गया है. इसको लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था. वहीं राजस्थान के सीएम तक ने सेंसर बोर्ड से फिल्म की ठीक से जांच की मांग उठाई थी. बताया गया कि बाद में फिल्म से वो विवादित सीन हटा दिया गया.

जजमेंटल है क्या

कंगना रनौत और विवादों का पुराना नाता रहा है. कभी वो अपने बयानों की वजह से विवाद खड़ा करती हैं, तो कभी उनकी फिल्म ये कर दिखाती है. कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या को भी लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. अब फिल्म के किसी सीन से दिक्कत नहीं थी, बल्कि फिल्म के नाम पर भी बखेड़ा खड़ा हो गया था. दरअसल फिल्म का नाम पहले मेंटल है क्या रखा गया था. इसे प्रमोट भी इसी नाम से किया जा रहा था. लेकिन बाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने फिल्म टाइटल पर आपत्ति जताई थी. उनकी मानें तो इस टाइटल की वजह से उन लोगों पर ठीक असर नहीं पड़ेगा जो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं या फिर जिनका इलाज चल रहा होगा. बाद में फिल्म का टाइटल बदल जजमेंटल है क्या रखा गया.

Advertisement

सुपर 30

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. सभी ने फिल्म में एक्टर की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया था. लेकिन इतनी तारीफों के बावजूद भी, फिल्म एक पहलू की वजह से खूब ट्रोल हुई. फिल्म में ऋतिक को डॉर्क मेकअप दिया गया था. उन्हें मेकअप के जरिए थोड़ा डॉर्क दिखाया गया था. अब लोगों ने इसका मतलब सही नहीं माना था. उनकी नजरों में क्योंकि फिल्म में ऋतिक गरीब थे और बिहार से दिखाए गए थे, इसलिए उन्हें ये रंग दिया गया. लेकिन एक इंटरव्यू में ऋतिक ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था.

सुशांत केस में CBI जांच की मांग तेज, शेखर सुमन करेंगे सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात

बढ़े बिजली बिल से नाराज रेणुका शहाणे, बोलीं- 5510 रुपये का बिल 18080 रुपये कैसे?

कबीर सिंह

शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह पर भी बखेड़ा खड़ा हो गया था. शाहिद की कबीर सिंह उन फिल्मों में शुमार है जिसकी वजह से देश अलग-अलग राय में बंट गया. एक तरफ कुछ लोगों ने इस फिल्म को बस मनोरंजन का एक साधन बताया, तो वहीं एक तबका ऐसा भी था जिसने इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठा दी थी. फिल्म में शाहिद का अपनी प्रेमिका को मारना कई लोगों को रास नहीं आया था. फिल्म की वजह से बॉलीवुड पर भी कई तरह सवाल उठा दिए गए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement