scorecardresearch
 

मराठी फिल्‍म 'लाई भरी' की लॉन्चिंग पर पहुंची प्रेग्‍नेंट जेनेलिया डिसूजा

मराठी फिल्म 'लाई भरी' की लॉन्चिंग पर मुंबई में सितारों का जमावड़ा लगा, लेकिन सबकी नजरें ऑफ व्‍हाईट अनारकली सूट में खड़ी जेनेलिया पर थीं. यह वाजिब भी था क्‍योंकि प्रेग्‍नेंट होने की खबरों की पुष्टि के बाद जेनेलिया पहली बार किसी इवेंट में नजर आ रही थीं. रितेश फिल्‍म 'लई भरी' से मराठी फिल्‍मों में डेब्‍यू कर रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्‍म लॉन्चिंग के दौरान जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख
फिल्‍म लॉन्चिंग के दौरान जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख

मराठी फिल्म 'लाई भरी' की लॉन्चिंग पर मुंबई में सितारों का जमावड़ा लगा, लेकिन सबकी नजरें ऑफ व्‍हाईट अनारकली सूट में खड़ी जेनेलिया पर थीं. यह वाजिब भी था क्‍योंकि प्रेग्‍नेंट होने की खबरों की पुष्टि के बाद जेनेलिया पहली बार किसी इवेंट में नजर आ रही थीं. रितेश फिल्‍म 'लई भरी' से मराठी फिल्‍मों में डेब्‍यू कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्‍म की लॉन्चिंग के दौरान जेनेलिया अपने चिर-परिचित अंदाज में मुस्‍कुरा रही थीं, जबकि रितेश उनका हर पल ख्‍याल रख रहे थे. जेनेलिया और रितेश अपने पहले बच्‍चे को लेकर खासे उत्‍साहित हैं. मातृत्‍व के सफर का असर जेनेलिया पर दिख रहा था, वह पहले के मुकाबले थोड़ी मोटी लग रही थीं.

गौरतलब है कि रितेश और जेनेलिया ने साल 2012 में एक लंबे अफेयर के बाद शादी की. दोनों की मुलाकात पहली बार फिल्‍म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों की नजरें मिली और रिश्‍ता आगे बढ़ता गया. साल 2003 में रिलीज हुई यह फिल्‍म रितेश और जेनेलिया दोनों के लिए बॉलीवुड में एंट्री कार्ड थी. हालांकि जेनेलिया इससे पहले साउथ की फिल्‍मों में पहचान बना चुकी थीं.

Advertisement
Advertisement