scorecardresearch
 

लाल सिंह चड्ढा में आमिर-करीना संग एक बार फिर दिखेंगी मोना सिंह, ऐसी है चर्चा

आमिर खान-करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा की स्टारकास्ट को लेकर चर्चा है. खबर है कि जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह फिल्म में आमिर-करीना के साथ नजर आएंगी.

Advertisement
X
मोना सिंह
मोना सिंह

Advertisement

आमिर खान-करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है. फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर एक और खबर सामने आई है. खबर है कि जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह जल्द ही लाल सिंह चड्ढ़ा ज्वॉइन करेंगी.

यह पहली बार नहीं जब टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह आमिर और करीना के साथ काम करेंगी. इससे पहले उन्होंने 3 इडियट्स में आमिर और करीना के साथ काम किया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढ़ा में इन तीनों एक्टर्स की केमिस्ट्री एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी.

View this post on Instagram

Thank u for all your love n appreciation pouring in,am touched beyond words. sharing a few on scene n behind the scenes pics with u ... M.O.M @nidhisin @palomighosh @ashishvidyarthi1 @waikulvinay #sakhsitanwar

Advertisement

A post shared by Mona Singh (@monajsingh) on

इनमें नजर आ चुकी हैं मोना सिंह-

रिपोर्ट्स की मानें तो मोना फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं. हालांकि उनके रोल की डिटेल अभी सामने नहीं आई है. इससे पहले मोना हॉरर थ्र‍िलर मूवी अमावस में नजर आईं थी. वहीं छोटे पर्दे की बात करें तो मोना पिछली बार MOM मिशन ओवर मार्स सीरियल में काम कर रही हैं. आल्ट बालाजी पर आने वाली उनकी वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' भी खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही है.

मोना ने जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इस सीरियल ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दी. इस सीरियल में उनके किरदार जस्सी लोगों को बहुत पसंद आई थी.

लाल सिंह चड्ढ़ा की कहानी-

वहीं लाल सिंह चड्ढ़ा फिल्म की बात करें तो यह टॉम हैंक स्टारर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है. इससे पहले फिल्म के सेट से आमिर खान और करीना कपूर के लुक्स भी लीक हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement