scorecardresearch
 

किसकी तरह दिखता है एकता कपूर का बेटा, मोना सिंह ने वीडियो में क्या कहा?

सरोगेसी के जरिए मां बनी टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो में एकता कपूर का बेटा एक्ट्रेस मोना सिंह की गोद में नजर आ रहा है.

Advertisement
X
एकता कपूर के बेटे के साथ मोना सिंह.
एकता कपूर के बेटे के साथ मोना सिंह.

Advertisement

सरोगेसी के जरिए मां बनी टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो में एकता कपूर का बेटा एक्ट्रेस मोना सिंह की गोद में नजर आ रहा है.

वीडियो में एकता कपूर अपनी बेस्टफ्रेंड मोना से पूछती हैं कि बेटा रवि क्या मुझसे मिलता है, उसकी शक्ल मेरे जैसी है? इसका सवाल का जवाब मोना सिंह ने मजेदार अंदाज में दिया.

मोना सिंह ने एकता के सवाल पर हंसते हुए कहा, "नो. ये बहुत ज्यादा क्यूट और हैंडसम है." मोना का जवाब सुनकर एकता ने वीडियो पर कैप्शन दिया है कि दोस्त ही सच बोलते हैं. यहां देखें वीडियो-

View this post on Instagram

Dost sach bolte hai! 🥰🕺🏻😂😂😂😂😂😂👋!

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

Advertisement

एकता कपूर का बेटा कैसा दिखता है, इस बात पर खुद एकता ने पर्दा डाल रखा है. उन्होंने बेटे की कई तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन किसी तस्वीर में उनके बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. सामने आए वीडियो में भी एकता कपूर का बेटा मोना सिंह की गोद में जरूर दिख रहा है, मगर उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है.

बता दें कि एकता कपूर ने बेटे रव‍ि के जन्म की सूचना सोशल मीडिया पर दी थी. 43 वर्षीय एकता 27 जनवरी को सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं. एकता ने बताया था कि पिछले कई साल से मां बनने के लिए कोशिश कर रही थीं, लेकिन वह कंसीव नहीं कर पा रही थीं. इसके बाद डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने सरोगेसी के जरिए मां बनने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement