एक्ट्रेस मोना सिंह की शादी को 5 महीने हो गए हैं. लॉकडाउन में एक्ट्रेस ने पति श्याम संग घर पर ही अपनी शादी की 5 मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटो भी शेयर की.
फोटो शेयर करते हुए मोना सिंह ने लिखा- Whatever our souls are made of his n mine are the same #27thdec #5months #anniversary #cheers #champagne #lockdown2020. बता दें कि मोना सिंह 27 दिसंबर 2019 को शादी के बंधन में बंधी थीं. मोना सिंह ने अपनी शादी भी काफी प्राइवेट रखी थी. उनकी शादी में करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. उन्होंने ट्रेडिशनल सेरेमनी में श्याम संग सात फेरे लिए थे. शादी में मोना सिंह ने रेड कलर का लहंगा कैरी किया था.
मालूम हो कि मोना सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मोना सिंह ने खाने की भी कुछ फोटोज शेयर की हैं.
View this post on Instagram
टीवी की सीता ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पति को वरमाला पहनाती आईं नजरView this post on Instagram
खुले आसमान के नीचे योग करना मिस कर रहीं कविता कौशिक, लिखी पोस्ट
6 जून को रिलीज हो रही मोना सिंह की वेब सीरीज
वर्क फ्रंट पर मोना सिंह की वेब सीरीज भी रिलीज हो रही है. मोना सिंह एकता कपूर की वेब सीरीज कहने को हमसफर हैं में नजर आ रही हैं. इस सीरीज का तीसरा सीजन 6 जून को रिलीज होगा. इस वेब सीरीज में रोनित रॉय और गुरदीप कोहली भी लीड रोल में हैं. फिल्मों की बात करें तो मोना सिंह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य रोल में हैं. फिल्म 2021 में रिलीज होनी हैं. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है.