scorecardresearch
 

जेड प्लस के लिए मोना सिंह ने दिया अनोखा इम्तिहान

इन दिनों डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म 'जेड प्लस' के चर्चे हर ओर हैं. फिल्म 'थ्री ईडियट्स' के बाद 'जस्सी जैसी कोई नहीं फेम' मोना सिंह फिर से बड़े परदे पर अपने कला के जौहर दिखाने जा रही हैं.

Advertisement
X
Actor Mona Singh
Actor Mona Singh

इन दिनों डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म 'जेड प्लस' के चर्चे हर ओर हैं. फिल्म 'थ्री ईडियट्स' के बाद 'जस्सी जैसी कोई नहीं फेम' मोना सिंह फिर से बड़े परदे पर अपने कला के जौहर दिखाने जा रही हैं. खास बात यह है कि फिल्म के लिए मोना के नाम का सुझाव डॉ. द्विवेदी को उनकी पत्नी मंदिरा ने सुझाया था.

Advertisement

डॉ. द्विवेदी बताया कि, 'मोना को जब बताया गया कि स्क्रिप्ट का एक भी शब्द नहीं बदलेगा तो वे हैरान रह गईं. शूटिंग के पहले दिन मैंने मोना से कुछ देर बात की और फिर उन्हें जय शंकार प्रसाद की एक कविता दी और कहा कि इसे दोबारा लिखकर दिखाओ. फिर मैंने गुलजार का गाना दिया और कहा कि इसे दोबारा लिखो. मोना मेरा इशारा समझ गई. फिर स्क्रिप्ट में जो कुछ भी लिखा गया था, मोना ने उसी शब्द का इस्तेमाल किया.'

जेड प्लस 21 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement